Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

राम मंदिर निमार्ण के लिए मिले चंदे को लेकर कांग्रेस ने साधा भाजपा पर निशाना, करी जांच की मांग

Congress targets BJP over construction of Ram temple, demands a thorough investigation

कांग्रेस ने अयोध्या में राम मंदिर निमार्ण के लिए मिले चंदे की राशि में लूट का आरोप लगाते हुए इसे रामद्रोह करार दिया और कहा कि इस पूरे प्रकरण की सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में जांच कराई जानी चाहिए कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीपसिंह सुरजेवाला ने रविवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राम मंदिर के नाम पर एकत्रित चंदे में लूट की रोज खबरें आ रही हैं और उसमें खुलासा हो रहा है कि लाखों की जमीन राम मंदिर ट्रस्ट को करोड़ों में बेची जा रही है। उन्होंने कहा कि ताजा मामले में इस वर्ष 20 फरवरी को महज 20 लाख रुपए में खरीदी गई जमीन मंदिर निर्माण के लिए 20 मई को दो पांच करोड़ रुपए में बेची जाती है।

उनका कहना था कि 79 दिन में अयोध्या में इस सौदे में जमीन की कींमत तीन लाख रुपए प्रतिदिन की दर से बढ़ती है। इससे पहले एक और खुलासा हुआ है जिसमें दो करोड़ रुपए की जमीन कुछ ही मिनटों में 18.5 करोड रुपए में बेच दी जाती है।प्रवक्ता ने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी की सरकार को समझना चाहिए कि राम के नाम से की गई यह लूट रामद्रोह है और मंदिर निमार्ण के लिए चंदे के पैसे में कितना हेराफेरी हुई है इसकी सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में तत्काल जांच कराई जानी चाहिए।

 

Exit mobile version