Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

महाकुंभ कोरोना जांच घोटाले को लेकर हरिद्वार में उपवास पर बैठी कांग्रेस , कर रही ये मांग

The politics of the Corona investigation scam in Dehradun-Haridwar Mahakumbh is continuously heating up. The process of accusations and counter-allegations continues in the pros and cons. In this sequence, today the Congress party of the state is sitting on a fast in Haridwar. Under the leadership of Congress State President Pritam Singh, Congressmen sitting on fast at Subhash Ghat in Haridwar are seen giving their side in this scam. According to the information, there is a demand of the Congressmen sitting on fast that the matter should be judicially investigated under the supervision of the setting Jatt of the High Court. Let us tell you that the issue of corona investigation in Mahakumbh is continuously gaining momentum, politics is heating up on this issue on all social networking sites including newspapers. So the opposition has also started playing its bet on this issue.

देहरादून – हरिद्वार महाकुंभ में हुए कोरोना जांच घोटाला मामले पर सियासत लगातार गर्मा रही है । पक्ष – विपक्ष में   भी आरोप-​प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है । इसी क्रम में आज राज्य की कांग्रेस पार्टी हरिद्वार में उपवास पर बैठी है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में हरिद्वार के सुभाष घाट पर उपवास पर बैठे कांग्रेसी इस घोटाले में अपना पक्ष रखते नजर आ रहे हैं । जानकारी के अनुसार उपवास पर बैठे कांग्रेसियों की यह मांग है कि हाईकोर्ट के सेटिंग जट्ट की निगरानी में इस मामले की न्यायिक जांच की जाए । आपको बता दें महाकुंभ में हुए कोरोना जांच का मुद्दा लगातार जोर पकड़ रहा है अखबारों सहित तमाम सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर भी इस मुद्दे  पर सियासत गर्मा रही है । लिहाज़ा विपक्ष ने भी  इस मुद्दे पर अपना दांव खेलना शुरू कर दिया है

Exit mobile version