डोईवाला – ज्योति यादव
डोईवाला – पुलिस ग्रेड पे के बहाल को लेकर कांग्रेस सेवा दल उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष राजेश रस्तोगी के नेतृत्व में तीन दिवसीय मुख्यमंत्री शव यात्रा का डोईवाला पहुंचने पर प्रदेश महासचिव नीरज त्यागी नगर अध्यक्ष अखलाक साबरी विधानसभा अध्यक्ष साजिद अली कार्यकारी अध्यक्ष अनीस कुरैशी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया । जिसमें मोहित उनियाल जिला अध्यक्ष, गौरव चौधरी, सागर मनवाल, भारत भुशन पेलल, मोंटी सैनी, सावन राठौर, राहुल सैनी, आरिफ अली ,इलियास अली,रिजवान सलमानी, नौशाद अली, बाबूलाल संतोष, तोमर नौशाद, अली इमरान, अली सुरेश सैनी, अमित मनवाल, शुभम कंबोज, उस्मान अली, आनन्द प्रकाश, काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।