Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कांग्रेसियों ने शहरी विकास मंत्री को भेजा ज्ञापन

काशीपुर। नगर की समस्याएं एवं उनके निस्तारण के लिए कांग्रेसियों ने महापौर उषा चौधरी के माध्यम से शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को एक पत्र भेजा है। शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक को भेजें पत्र में कांग्रेसियों ने कहा कि काशीपुर एक विकासशील शहर रहा है। किंतु दुर्भाग्यवश इसकी स्थिति कस्बे से ही भी बदतर है। उन्होंने कहा कि काशीपुर नगर निगम क्षेत्र में जो दाखिल खारिज का 2 प्रतिशत शुल्क लिया जाता है। वह जनता के साथ घोर अन्याय है। पूरे उत्तराखंड में कहीं पर भी 2 प्रतिशत दाखिल खारिज शुल्क नहीं लिया जाता। जबकि काशीपुर की जनता को यह शुल्क जबरन लिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 3 वर्ष पूर्व मंडी गेस्ट हाउस में पहुंचे मदन कौशिक ने यह आश्वासन दिया था कि यह शुल्क समाप्त किया जाएगा। किंतु आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। लगातार 4 साल से इस मामले को सांसद, विधायक, मेयर के समक्ष उठाते आ रहा है। उन्होंने 2 प्रतिशत शुल्क को तत्काल समाप्त करने की मांग की है। कांग्रेसियों ने कहा कि अमृत योजना के तहत अभी सड़कें नई बनी थी, उन सड़कों को पुनः उखाड़ा जा रहा है और बिना किसी तरकीब के उनको भर कर काम चलाया जा रहा है। जिससे पूरा शहर गंदगी और टूटी फूटी सड़कों के जाल में बिछ चुका है। कांग्रेसियों ने ज्ञापन में कहा कि फ्लाईओवर का कार्य पिछले 3 वर्षों से जारी है, जो आज भी समाप्त होने की स्थिति में नहीं है। फ्लाईओवर के कारण शहर का कारोबार, व्यापारी व आम जनमानस पूरी तरह से परेशान है। उन्होंने फ्लाईओवर का कार्य शीघ्र पूरा करने की मांग की है। इस मौके पर ा संदीप सहगल, अरुण चौहान, नितिन कौशिक, सचिन नाडिग, विकास कौशिक, अफसर अली, मंसूर अली मंसूर, इकराम अहमद, सूर्य प्रताप चौहान, मतलूब हुसैन, मोहम्मद वसीम, विमल गुड़िया आदि शामिल रहे।

Exit mobile version