Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कृषि बिल के विरोध में किया कांग्रेस ने आवाज को बुलंद

संवाददाता(देहरादून) :   केंद्र सरकार के तीन कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस ने अपनी आवाज़ बुलंद की।राजधानी में प्रस्तावित मार्च में बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में भी सफलता दिखी।प्रदेश अध्य्क्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में कांग्रेस विधायक से लेकर जिला पंचायत व पार्षद भी अपने अपने स्तर पर भीड़ लेकर पहुंचे थे।अध्य्क्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के कृषि सम्बन्धी कानून किसानों के हित में नही बल्कि खिलाफ है।आज के प्रदर्शन के साथ ही कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव की तैयारी का भी संकेत दे दिया है।कांग्रेसियों को राजभवन पहुंचने से पहले भारी संख्या में पुलिस बल तैनात करने कस साथ ही बैरियर भी स्थापित किये थे ।राजभवन से पहले ही बैरियर पर कांग्रेस जनों को रोक लिया गया।हालांकि इसमे बड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी।

Exit mobile version