प्रमोट होकर इंस्पेक्टर बने कर्मियों का हुआ, रास्ता साफ
संवाददाता(देहरादून) : राज्य पुलिस में लंबे इंतजार के बाद दरोगा से प्रमोट होकर इंस्पेक्टर बने कर्मियों की तैनाती का रास्ता साफ हो गया है। पुलिस मुख्यालय स्तर पर निर्णय लिया गया है कि इनकी तैनाती स्थल तय कर रेंज स्तर पर कार्मिकों का आवंटन किया जायेगा। इसके बाद अंतिम तैनाती रेंज स्तर से की जायेगी। ज्बकि पहले रेंज स्तर से ही तैनाती दिये जाने के बाबत पुलिस मुख्यालय ने तैयारी की थी। जानकारी के मुताबिक अब अंतिम सूची पुलिस मुख्यालय स्तर पर बनना शुरु हो गई है। जिसे फाइनल कर रेंज स्तर पर कुमाऊँ व गढवाल भेजा जायेगा। वैसे पूर्व से ही यही व्यवस्था होती रही है लिहाजा पोस्टिंग पाने का सपना देख रहे प्रमोटियों को फिलहाल पंद्रह दिन का इंतजार करना होगा।
वहीं प्रदेश पुलिस के इंटेलिजेंस में तैनात तीस एसआई प्रमोट होकर इंस्पेक्टर बनने जा रहे है। इसके अलावा 100 से अधिक हेड कांस्टेबल सब इंस्पेक्टर बनेंगें ज्बकि 1200 सिपाही प्रमोट होकर हेड कांस्टेबल बनने जा रहे है। रिक्त हुए पदों के सापेक्ष 1500 पदों पर नई भर्ती की तैयारी भी शुरु हो गई है।हलांकि इस नई भर्ती का निर्णय पहले ही ले लिया गया था लेकिन कोविड फिर प्रमोशन में देरी की वजह भर्ती के आडे आई है।