ज्योति यादव,डोईवाला। रेलवे प्रशासन द्वारा डोईवाला रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार बंद करने के विरोध में परवादून जिला कांग्रेस द्वारा डोईवाला तहसील में प्रदर्शन किया गया व डोईवाला उपजिलाधिकारी के माध्यम से रेल मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।
परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा की उत्तर रेलवे के अंतर्गत देहरादून जिला स्थित डोईवाला रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार रेलवे प्रबंधन ने फोर व्हीलर वाहनों के लिए बंद कर दिया है। इससे डोईवाला क्षेत्र के निवासियों, व्यापारियों के साथ ही उन सभी यात्रियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जो यात्रा के लिए रेलवे स्टेशन आते हैं।
डोईवाला रेलवे स्टेशन का मुख्य द्वार बंद किए जाने से फोर व्हीलर रेलवे स्टेशन परिसर में नहीं जा पा रहे हैं। इससे यात्रियों को स्टेशन परिसर तक भारी सामान उठाकर ले जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है। स्टेशन पर आने वाले दिव्यांगों, बुजुर्गों एवं रोगियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
डोईवाला नगर पालिका सभासद गौरव मल्होत्रा ने कहा की डोईवाला रेलवे स्टेशन परिसर तक यात्रियों को छोड़ने आने वाले वाहनों को रेलवे रोड बाजार में पार्क करना पड़ रहा है। इस वजह से बाजार में जाम लग रहा है। इससे स्थानीय निवासियों और व्यापारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
परवादून कांग्रेस जिला सचिव वरुण गुप्ता ने कहा की डोईवाला रेलवे स्टेशन परिसर में फोरव्हीलर नहीं जाने की वजह से किसी आपातकालीन स्थिति में स्टेशन परिसर तक एंबुलेंस एवं फायर ब्रिगेड वाहनों का प्रवेश भी नहीं हो सकेगा। यह स्थिति बेहद चिंताजनक है। डोईवाला रेलवे स्टेशन के ठीक सामने राजकीय विद्यालय हैं, जिनमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं। इन छात्र-छात्राओं को विद्यालय जाने के लिए रेलवे लाइन क्रास करनी पड़ती है। ऐसे में हमेशा दुर्घटना का भय बना रहता है। पूर्व में कई बार रेलवे स्टेशन पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाने की मांग की जा चुकी है, परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की गई।
उत्तर रेलवे प्रबंधन को डोईवाला रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार को फोरव्हीलर वाहनों के खोलने के आदेश दीये जाएं । साथ ही, डोईवाला की जनता एवं छात्र-छात्राओं के हित में रेलवे ओवर ब्रिज का निर्माण किया जाए। डोईवाला की जनता उक्त मांगों पर कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में आंदोलन करने को बाध्य होगी।
इस दौरान परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,सभासद गौरव मल्होत्रा,कांग्रेस जिला महासचिव राहुल सैनी,अफसाना अंसारी,वरुण गुप्ता,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर,आरिफ अली,स्वतंत्र बिष्ट,सभासद प्रतिनिधी अमित सैनी, मोइन खान,कपिल अरोड़ा,हर्षित उनियाल,खुर्शीदा आदि उपस्थित रहे ।