Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

2022 को लेकर कांग्रेस की तैयारियां तेज, मैनिफैस्टों तैयार करने में जुटी कांग्रेस

Dehradun- The Congress, which is preparing for the 2022 assembly elections to be held in Uttarakhand, has now started preparing the manifesto. The election manifesto committee has also been constituted by the party in this regard. At the same time, the convener of the committee, Suryakant Dhasmana, told reporters that every section is troubled under the rule of BJP. People are troubled by many failures including unemployment, inflation, bad economy, this is the reason why people will definitely teach a lesson to BJP in 2022. During this, he told that he would soon discuss with the Chairman of Manifesto Committee Navprabhat and organize a meeting of the members of the committee and prepare the outline of the programs.

देहरादून- उत्तराखंड में होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस अब मैनिफैस्टों को तैयार करने में जुट गई है । इस संबंध में पार्टी द्वारा चुनाव घोषणा पत्र समिति का गठन भी किया गया है । वहीं समिति के संयोजक सूर्यकांत धस्माना ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि बीजेपी के राज में हर वर्ग परेशान है । बेरोजगारी, महंगाई, बदहाल अर्थव्यवस्था समेत कई विफलताओं से जनता परेशान यही वजह है कि जनता 2022 में बीजेपी को जरूर सबक सिखाएगी । इस दौरान उन्होने बताया कि वो जल्द मैनिफेस्टो कमेटी के अध्यक्ष नवप्रभात से बातचीत कर कमेटी के सदस्यों की बैठक आयोजित कर कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करेंगे।

Exit mobile version