Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कांग्रेस की आउटरीच कमेटी की बैठक संपन्न, राजभर में कमेटी को दिलाया जाएगा विस्तार

Doiwala - In the first meeting of the committee held here today under the chairmanship of Dhirendra Pratap, Vice President of Uttarakhand Congress and party outreach committee, it was decided to expand the ideology and organization of the party under the leadership of the committee across the state. In this meeting, in which former party president Kishor Upadhyay and former national secretary of the party Prakash Joshi also addressed, many such issues were decided on the basis of which it was decided to connect different sections of the society with the party. But he does not see any medium to bring those people into the party. In this meeting in which Dhirendra Pratap, Kishore Upadhyay Prakash Joshi, besides the key members of the committee, Shanti Prasad Bhatt, Ishita Saidha, Dr. Pradeep Joshi, Col. Mohan Singh Rawat Mohit Uniyal were present, all unanimously agreed to the party's national president Smt. Sonia Gandhi and Shri Rahul. Gandhi thanked him for entrusting him with this important work and said that all the people would be involved in completing this important work with full dedication. In this meeting, state construction movement workers, lawyers of class 11th 12th students, health workers, Anganwadi and Asha workers, village panchayats, forest panchayats, tourism businessmen, taxi taxi drivers unions, hotel workers hotel owners Mangal Dalo Ex-servicemen and paramilitary forces, cooperative groups, contractor associations, , Labor unions, fruit and vegetable vendors, Tehri other dams, Vegetables, Retired professors associated with the intelligentsia and organizing behind, He took the money of the committee passed on the main issues like bringing the sattvik parties to the party's mainstream by making them aware of the party ideology. State President Ganesh Goria, in a message to Dhirendra Pratap, president of which comedy, described the ghazal of the committee as Mahidpur and said that former Congress president Rahul Gandhi himself is serious about the benefits of this comedy and to strengthen it. This comedy comes in the form of a strong organization.

रिपोर्ट -ज्योति यादव

डोईवाला – उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और पार्टी की आउटरीच कमेटी के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप की अध्यक्षता में आज यहां संपन्न हुई कमेटी की पहली बैठक में राज्य भर में कमेटी के नेतृत्व में पार्टी की विचारधारा और संगठन के विस्तार का फैसला किया गया ।
इस बैठक में जिससे पार्टी के पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव प्रकाश जोशी ने भी संबोधित किया कई ऐसे मुद्दे तय किए गए जिनके आधार पर समाज के विभिन्न वर्गों को पार्टी से जोड़ने का फैसला लिया गया ।जो पार्टी की विचारधारा को तो मानते हैं परंतु उन लोगों को पार्टी में लाने का उन्हें कोई माध्यम उन्हें दिखाई नहीं देता ।उपाध्याय ने कहा इस माध्यम का ही काम आउटरीच कमेटी को करना है जिसका प्रकाश जोशी ने भी समर्थन किया। इस बैठक में जिसमें धीरेंद्र प्रताप ,किशोर उपाध्याय प्रकाश जोशी के अलावा समिति के प्रमुख सदस्य शांति प्रसाद भट्ट, इशिता सैढा, डॉक्टर प्रदीप जोशी, कर्नल मोहन सिंह रावत मोहित उनियाल उपस्थित थे सभी ने सर्वसम्मति से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और श्री राहुल गांधी द्वारा उन्हें इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए दायित्व किए जाने का आभार व्यक्त किया और कहा कि पूरी तन्मयता से सभी लोग इस महत्वपूर्ण कार्य को पूरा करने में जुटेगे।

इस बैठक में राज्य निर्माण आंदोलन कारियो, वकीलों कक्षा 11वीं 12वीं के छात्रों स्वास्थ्य कर्मियों आंगनवाड़ी और आशा कार्यकत्रियों ,ग्राम पंचायतों वन पंचायतों , पर्यटन व्यवसायियों टैक्सी टैक्सी चालकों की यूनियनो, होटल कर्मियों होटल मालिकों मांगल दलो भूतपूर्व सैनिकों और अर्धसैनिक बलों सहकारिता समूहो ठेकेदार एसोसिएशनो,, मजदूर संघो फल व सब्जी विक्रेताओं टिहरी अन्य बांध वनस्पतियों बुद्धिजीवी वर्ग से जुड़े रिटायर प्रोफेसर और पीछे को संगठित करना वह सात्विक दलों को पार्टी विचारधारा से अवगत करा पार्टी की मुख्यधारा में लाना जैसे प्रमुख मुद्दों को लेकर समिति पास सर ने का पैसा लिया गया पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोरिया ने इसे पूरा उठ व्हिच कॉमेडी के अध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप को दिए संदेश में कमेटी के गजल को महिदपुर बताया और कहा कि स्वयं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी इस कॉमेडी के फायदे को लेकर गंभीर है और और को मजबूत करने के लिए इस कॉमेडी को एक सशक्त संगठन के रूप में आते हैं ।

Exit mobile version