Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने किया भाजपा पर हमला , कहीं ये अहम बात

Politics in India has intensified after the appointment of a judge by the French government to investigate the Rafale deal. The war of words between the leaders of BJP and Congress is also continuing. In this sequence, Congress MP Shashi Tharoor has also attacked the BJP in a series of tweets regarding this deal. He questioned the BJP as to why the deal for 126 Rafale jets was reduced to 36. He said that the BJP is claiming that it was not a unilateral decision but a decision taken as per the demand of the Army. But I want to ask that when 126 Rafale jets were dealt, why was it reduced to 36. He said that according to the French investigation, French aircraft manufacturer Dassault Aviation had paid a huge amount to an Indian middleman to secure the deal. He said that Dassault Aviation claims to have struck a deal with Sushen Gupta for 50 aircraft. In the official account, it was described as a gift for client.

फ्रांस सरकार द्वारा राफेल डील की जांच के लिए जज की नियुक्ति के बाद से भारत मे सियासत तेज हो गई है। भाजपा और कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग भी लगातार जारी है। इसी क्रम में कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी इस डील को लेकर सिलसिलेवार ट्वीट कर भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने भाजपा से सवाल किया कि आखिर 126 राफेल जेट की डील को घटाकर 36 क्यों कर दी गई।

उन्होंने कहा कि भाजपा दावा कर रही है कि यह एकतरफा फैसला नहीं था बल्कि सेना की मांग के अनुसार लिया गया फैसला था। लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि जब 126 राफेल जेट की डील हुई थी तो इसे घटाकर 36 क्यों की गई।

उन्होंने कहा कि फ्रांस की जांच के अनुसार फ्रेंच एयरक्राफ्ट मैन्युफैक्चरर दसॉल्ट एविएशन ने डील को पक्की करने के लिए एक भारतीय बिचौलिए को मोटी रकम दी थी। उन्होंने कहा कि दसॉल्ट एविएशन का दावा है कि उसने 50 विमानों के लिए सुशेन गुप्ता से डील की थी। आधिकारिक अकाउंट में इसे गिफ्ट फोर क्लाइंट बताया गया।

 

 

Exit mobile version