Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

नाबालिक बच्चों को नशे से दूर रखने हेतु कांग्रेस नेत्री का ज्ञापन

Doiwala - Doiwala that Congress city president Aarti Verma submitted a memorandum to the SDM to keep minor children away from drugs, Aarti Verma says that when minor marriages are not recognized, it is mandatory for marriage to be 21 years old. Why are children under the age of alcohol given to children gradually in our society children are becoming addicted In order to give them a de-addiction environment, the Congress leader is running a campaign against drug addiction, no matter what kind of intoxication, to any person below 21 years of age or to children in any way. Intoxication should not be given without seeing the Aadhar card, on this occasion the women of City Congress Committee, Sita Sharma, Manju Devi, Ranjana Verma, Rani Devi, Santosh Tomar, Paramjit Kaur, Khalida Begum etc. were present along with them.

डोईवाला – ज्योति यादव

डोईवाला – डोईवाला कि कांग्रेस नगर अध्यक्ष आरती वर्मा ने नाबालिक बच्चों को नशे से दूर रखने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा , आरती वर्मा का कहना है कि जब नाबालिग शादियों को मान्यता नहीं है , शादी के लिए भी आयु 21 वर्ष होना अनिवार्य है तो 21 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को शराब क्यों दी जाती है धीरे-धीरे हमारे समाज में बच्चे नशे के आदी होते जा रहे हैं इसी कड़ी को तोड़ने के लिए आरती वर्मा द्वारा एक छोटी सी पहल की समाज के नाबालिग बच्चों को नशे की लत से दूर रखने के लिए वे उनको एक नशा मुक्ति वातावरण देने के लिए, कांग्रेस नेत्री द्वारा नशे के खिलाफ मुहिम चलाई जा रही है चाहे वह किसी भी प्रकार का नशा क्यों ना हो 21 वर्ष से कम आयु के किसी भी व्यक्ति को या बच्चों को किसी भी प्रकार का नशा बिना आधार कार्ड देखे ना दिया जाए, इसी मौके पर उनके साथ नगर कांग्रेस कमेटी की महिलाएं सीता शर्मा, मंजू देवी, रंजना वर्मा, रानी देवी ,संतोष तोमर ,परमजीत कौर ,खालिदा बेगम आदि सभी कांग्रेस कमेटी की महिलाएं मौजूद रही ।

Exit mobile version