Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तराखण्ड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा के स्वागत की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, 19 जनवरी को रानीपोखरी क्षेत्र में “अंकिता भंडारी को न्याय दो यात्रा” निकालेगी कांग्रेस

ज्योती यादव,डोईवाला। डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं की बैठक में 15 जनवरी को नव नियुक्त उत्तराखंड कांग्रेस प्रदेश प्रभारी सुश्री कुमारी शैलजा के उत्तराखंड आगमन की तैयारियों पर चर्चा की गई। साथ ही, ब्लॉक कांग्रेस संगठन के विस्तार पर कार्यकर्ताओं ने अपनी राय व्यक्त की। बैठक में बताया गया, मणिपुर से शुरू होने वाली भारत जोड़ो न्याय यात्रा के समर्थन में 17 जनवरी से 19 जनवरी 2024 तक डोईवाला और ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्रों में  “अंकिता भंडारी को न्याय दो यात्रा” निकाली जाएगी।

रानिपोखरी में हुई बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रदेश प्रभारी सुश्री कुमारी शैलजा के आगमन की व्यापक तैयारियां की गई हैं। 15 जनवरी को डोईवाला चौक पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनके स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे ।
पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी ने कहा, सुश्री कुमारी शैलजा उत्तराखंड से भलीभांति परिचित हैं। उनकी नियुक्ति से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ा है। उन्होंने लोक सभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने और नये वोटरों को मतदाता सूची से जोड़ने के अभियान में सहयोग देने पर जोर दिया।

डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष करतार नेगी ने कहा, 15 जनवरी को प्रदेश प्रभारी के स्वागत कार्यक्रम को लेकर वार्ड एवं बूथ स्तर पर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। उस दिन बड़ी संख्या में कार्यकर्ता डोईवाला चौक पर उपस्थित रहेंगे।

ज़िला अध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा, ग्रामीण क्षेत्रों से भी कार्यकर्ता स्वागत के लिए मौजूद रहेंगे।

बैठक में रानिपोखरी निवासी शोभन लाल साह को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण कराई गई।

बैठक में जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल, अश्वनी बहुगुणा,रघुबीर शोलांकी,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी, डोईवाला नगर अध्यक्ष करतार नेगी, डोईवाला ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल, प्रदेश सचिव सागर मनवाल, थानो मंडलम् अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, लक्ष्मण बिष्ट जी रमेश सकलानी,सुरेंद्र मनवाल,बलवंत,अनिल कोठियाल,युगेश पुंडीर ,नरेंद्र चौहान,शैलेंद्र तोमर ,विकास कश्यप,अनूप चौहान,अफ़साना जी ,शीतल ,जिला महासचिव गजेंद्र विक्रम साई,राहुल सैनी, उपस्थित रहे।

Exit mobile version