Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को कॉंग्रेस ने किया सम्मानित !

Congress honors women who have done excellent work in Doiwala

ज्योति यादव,डोईवाला: आज महिला कांग्रेस द्वारा महिला सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान महिला कांग्रेस की नगर अध्यक्ष आरती वर्मा ने कहा कि कांग्रेस द्वारा पहले भी उन महिलाओं को सम्मानित किया है, जो समाज में सराहनीय कार्य करने के साथ-साथ अपने परिवार को भी सहयोग कर रही हैं। आगे भी इस तरह के कार्यक्रम किए जाएंगे, ताकि महिलाओं का मनोबल बढ़ता रहे, साथ ही और भी महिलाएं इन्हें देख कर प्रेरणा लें, ओर अपने जीवन मे आगे बढ़ सकें। कांग्रेस नगर अध्यक्ष राजवीर खत्री ने कहा कि महिला कांग्रेस द्वारा इस तरह के कार्यक्रम से जहां कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी, तो वही महिलाओं का भी मनोबल बढ़ेगा। और महिलाएं स्वावलंबी बनने के साथ-साथ परिवार को आर्थिक मजबूती देने का काम करेंगी।

Exit mobile version