Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

महंगाई को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राव मुशर्रफ अली ने निभाई अहम भूमिका

Dehradun – The Chief Minister's residence was gheraoed by the Congress today over various issues including rising inflation, unemployment, and corruption in Uttarakhand. It is worth noting that an important role was played by former director Uttarakhand government and senior Congress leader Rao Musharraf Ali to make this gherao successful. Let us tell you that hundreds of workers under the leadership of Congress leader Rao Musharraf Ali gheraoed the Chief Minister's residence. At the same time, he also made an important contribution to make this gherao successful on other issues including inflation. His activists including Rao Musharraf Ali were also arrested in the arrest made by the police during the gherao. Despite the arrest, senior Congress leader Rao Musharraf Ali said that we will continue to raise our voice in future also to end rising inflation, corruption and unemployment in the state.

देहरादून – उत्तराखंड में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, और भ्रष्टाचार समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर आज कांग्रेस द्वारा मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया गया । गौर करने वाली बात यह है कि इस घेराव को सफल बनाने के लिए पूर्व डायरेक्टर उत्तराखंड सरकार एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ‘राव मुशर्रफ अली’ द्वारा अहम भूमिका निभाई गई ।

 

आपको बता दें, कि कांग्रेसी नेता राव मुशर्रफ अली के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया । वहीं महंगाई सहित अन्य मुद्दों को लेकर हुए इस घेराव को सफल बनाने के लिए अपना अहम योगदान भी दिया । घेराव के दौरान पुलिस द्वारा की गई गिरफ्तारी में राव मुशर्रफ अली सहित उनके कार्यकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी के बावजूद वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राव मुशर्रफ अली ने कहा कि हम प्रदेश में बढ़ती महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को खत्म करने के लिए भविष्य में भी अपनी आवाज उठाते रहेंगे

Exit mobile version