Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कांग्रेस ने की, गृह मंत्री के विवादित बयान पर एफआईआर दर्ज करने की मांग

ज्योति यादव, डोईवाला। परवादून कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा गृह मंत्री अमित शाह के कर्नाटक में दिए विवादित बयान पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई। शुक्रवार को कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित होकर डोईवाला कोतवाली पहुंचे और एफआईआर दर्ज करने की मांग की।

परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने बताया कि मंगलवार को कर्नाटक के विजयपुरा, बेलगावी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो राज्य का विकास रिवर्स गियर में होगा, वंशवाद की राजनीति चरम पर होगी और कर्नाटक दंगों से पीड़ित होगा।

बताया की केंद्रीय गृह मंत्री कहते हैं कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो सांप्रदायिक दंगे होंगे। इसी मामले में कल कर्नाटक में एआईसीसी राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला व कर्नाटक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार द्वारा गृह मंत्री व स्टार प्रचारक अमित शाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

उनियाल ने कहा कि जिस रैली में गृह मंत्री अमित शाह ने बयान दिया, उस रैली में गृह मंत्री व आयोजकों के खिलाफ भड़काऊ भाषण देने, लोगों को शत्रुता फैलाने और विपक्ष को बदनाम करने के आरोप में मामला दर्ज कराने की मांग की गई है।

गृह मंत्री अमित शाह व सभी आयोजकों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धारा व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा दर्ज कराने की मांग की गई है। आक्रोशित कार्यकर्ताओं ने कहा की अगर जल्द ही एफआईआर दर्ज नही की तो उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

इस दौरान ब्लॉक अध्य्क्ष महेंद्र स्वरूप भट्ट, मनोज नौटियाल, युकां प्रदेश प्रभारी अभव्या चौहान, सुमित्तर भुल्लर, नगर अध्यक्ष राजबीर खत्री, सावन राठौर, राहुल सैनी, करतार नेगी, एनएसयूआई राष्ट्रीय प्रवक्ता आरिफ अली, अनुज कन्नौजिया, महेश लोधी, शुभम काम्बोज आदि उपस्थित रहे।

Exit mobile version