Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कांग्रेस ने भानियावाला बाजार में व्यापारियों व जनता को उचित मुआवजे की करी मांग ,मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ज्योति यादव,डोईवाला। आज परवादून जिला कांग्रेस द्वारा भानियावाला बाजार के व्यापारियों व जनता की समस्या के सम्बंध में उपजिलाधिकारी डोईवाला के माध्यम से मा० मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया ।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा कि भानियावाला कई सौ साल पुराना बाजार है। भानियावाला क्षेत्र में लंबे समय से बंदोबस्त नहीं हुआ है जिससे ग्रामीणों की खसरा खतौनी ऑनलाइन नहीं निकल पा रही है । दूसरी और राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा भानियावाला में सड़क चौड़ीकरण का जो कार्य किया जा रहा है उसमें मुआवजा आज के सर्किल रेट से बहुत कम दिया जा रहा है । कुछ व्यापारियों के नाम रजिस्ट्री तो है मगर दाखिला खारिज नही है । जो दुकानदार कई सालो से किराए में दुकान लेकर काम कर रहे हैं उनका रोजगार छिनने की कगार पर है ।

हमारी सरकार से मांग है कि भानियावाला बाजार क्षेत्र में बंदोबस्त करने के साथ मुआवजे की रकम मौजूद सर्किल रेट के हिसाब से बड़ाई जाए,आबादी प्रमाण पत्र दिया जाये व जिनका रोजगार छीना जाएगा उनको भी उचित सहायता दी जाये ।

कांग्रेस डोईवाला विधानसभा प्रत्याशी गौरव चौधरी ने कहा कि अगर इस विकट समस्या का जल्द समाधान नही हुआ तो कांग्रेस द्वारा सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन किया जाएगा ।

ज्ञापन देने वालों में परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,कांग्रेस डोईवाला विधानसभा प्रत्याशी गौरव चौधरी,सागर मनवाल,मनोज नौटियाल,मनोज नेगी,सभासद गौरव मल्होत्रा,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर, आरिफ अली,शुभम काम्बोज,वीरेंद्र रतूड़ी ,महेंद्र बिष्ट,अमरजीत सिंह ,अमित अस्वाल, सौरव कुमार, पूरन सिंह अस्वाल,गौरव कुमार ,अनुज कनौजिया आदि मौजूद थे ।

Exit mobile version