ज्योति यादव,डोईवाला। डोईवाला कांग्रेस द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का पुतला दहन किया गया ।
उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने किया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान ।
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व भाजपा नेता द्वारा यूपी स्थित बलिया भाजपा कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के हत्यारे नाथूराम गौड़से को देश भक्त बताने के विरोध में डोईवाला कांग्रेस द्वारा त्रिवेंद्र सिंह रावत के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर डोईवाला चौक पर उनका पुतला दहन किया गया ।
परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल ने कहा की राष्ट्रपिता के हत्यारे को राष्ट्रभक्त बोलना सिर्फ राष्ट्रपिता का नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र का अपमान है । लेकिन यह पहला मौका नहीं है,इससे पहले भी कई बार भाजपा के नेता महात्मा गांधी का अपमान कर चुके हैं,और सबसे शर्मनाक बात यह है कि जो प्रधानमंत्री देश और विदेश में गांधी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रवचन देते हैं, वो भाजपा नेताओं द्वारा किए जा रहे गांधी जी के अपमान पर खामोश रहते हैं ।
पीसीसी सदस्य व पूर्व विधानसभा प्रत्याशी गौरव चौधरी ने कहा की त्रिवेंद्र सिंह रावत को देश से मांफी मांगनी चाहिए व भाजपा को उनसे त्यागपत्र लेना चाहिए । देश के प्रधानमंत्री विदेशों में जाकर बापू की प्रतिमा पर फूल चढ़ाते हैं, लेकिन जब देश में उनके ही सांसद, पूर्व मंत्री और नेता गांधी जी का अपमान करते हैं तब वह चुप रहते हैं । यदि हम भाजपा के नेताओं, प्रवक्ताओं और उनसे जुड़े संगठनों द्वारा प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किए गए बापू के हर अपमान का ज़िक्र करने लगें तो एक पूरी किताब लिखनी पड़ेगी ।
डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह करतार नेगी ने कहा कि
हम प्रधानमंत्री से मांग करते हैं यदि उनके दिल में गांधी जी के लिए सही मायने में कोई स्थान है तो इस बार निर्णायक फ़ैसला लें । उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत को पार्टी से बाहर करें एवं एक ज़ोरदार संदेश दें,और यदि ऐसा नहीं करते हैं तो गांधी जी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाना और उनको लेकर प्रवचन देना बंद करें ।
इस दौरान परवादून कांग्रेस जिलाध्यक्ष मोहित उनियाल,पीसीसी सदस्य गौरव चौधरी,डोईवाला कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह करतार नेगी,डोईवाला ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महेंद्र स्वरूप भट्ट,डोईवाला गन्ना समिति अध्यक्ष मनोज नौटियाल,ईश्वर चंद्र पाल,डोईवाला युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष सावन राठौर,सभासद गौरव मल्होत्रा,बलविंदर सिंह,संजय खत्री,पन्ना लाल गोयल,उमेद बोरा,जितेंद्र कुमार,आरिफ अली,आशीष राणा, बलवीर सिंह,अजय असवाल,सुनींल बरमन,अकरम, शाकिर,राजेश सृंगारी,शुभम काम्बोज,अमन बिष्ट,सतनाम सिंह,साहिल अली,कमल अरोड़ा, विमल गोला,अनुज कालरा,संजीव भट्ट आदि उपस्थित रहे ।