Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला सरकारी अस्पताल का पीपीपी मोड़ खत्म करने को लेकर कांग्रेस और यूकेडी ने दिया धरना

Congress and UKD staged a sit-in to end the PPP mode of Doiwala Government Hospital

ज्योति यादव डोईवाला: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला का पीपीपी मोड़ खत्म करने को लेकर कांग्रेस और यूकेडी ने डोईवाला में किया धरना-प्रदर्शन|  प्रदर्शन करते हुए कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री हीरा सिंह बिष्ट ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने डोईवाला के सरकारी अस्पताल का उच्चीकरण किया था। लेकिन भाजपा ने सत्ता में आते ही इसे पीपीपी मोड़ में दे दिया। जिससे गरीबों को सरकारी अस्पताल का लाभ नही मिल पा रहा है। कहा कि भाजपा ने पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से प्रदेश के कई दूसरे अस्पताल भी प्राइवेट हाथों में सौप दिए हैं। यूकेडी नेता शिव प्रसाद सेमवाल ने कहा कि पीपीपी मोड़ से पहले डोईवाला अस्पताल में सर्जरी, प्रतिदिन अल्ट्रासाउंड आदि किए जाते थे। लेकिन अब सरकारी अस्पताल मात्र रेफर सेंटर बनकर रह गया है। इसलिए जब तक पीपीपी मोड़ समाप्त नही किया जाता तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। मौके पर गौरव चौधरी, गौरव मल्होत्रा, भारत भूषण पेले, मोहित उनियाल, मनोज नौटियाल, रणजीत सिंह बॉबी, राजवीर खत्री, बलविंदर सिंह, अनिल सैनी , देवराज सावन, राहुल सैनी अनुज कुमार, अजय रावत आदि शामिल रहे|

Exit mobile version