Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सुल्तान मिर्जा को लेकर तुषार को मिल रही बधाईयां

रिपोर्ट- फैज़ रिज़वी
उन्नाव। हिंदी फिल्म सुल्तान मिर्जा के डायरेक्टर इकबाल बक्स, प्रोड्यूसर, हीमायत अली, स्टार कास्ट, साहिल अख्तर खान, देवगिल, यशपाल शर्मा, अनंत जोग, जरीना वहाब, शुभांगी लाटकर, तुषार चौधरी, मोहम्मद सैफ दिखाई दे रहें हैं।
आपको बता दें कि सफीपुर के तुषार चौधरी की माता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जबकि पिता पेशे से वकील हैं लेकिन तुषार ने अभिनय का क्षेत्र चुना और अपने सफीपुर का फिल्म जगत में नाम रोशन किया। मुंबई में 20 दिन शूटिंग के बाद उन्होंने अपनी मेहनत के दम पर आने वाली फ़िल्म सुलतान मिर्ज़ा में एक अहम किरदार निभा कर सफीपुर का नाम रोशन किया। इतने छोटे से कस्बे सफीपुर जिला उन्नाव से निकलकर अपने नाम के साथ पुरे जनपद उन्नाव का नाम रोशन करने का काम किया है। बताया जा रहा है की अभी लखनऊ में भी शूटिंग होनी बाकी है। शहरवासियों को जैसे ही पता चला कि तुषार चौधरी आने वाली फिल्म सुल्तान मिर्जा में अभिनय कर रहे हैं वैसे ही उनका सम्मान बधाई देने वालों का उनके घर पर तांता लगा रहा।

Exit mobile version