Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनने पर बधाई

oday, Uttarakhand Congress vice-president Dhirendra Pratapji congratulated the state assembly Ganesh Godiyal and the leader of opposition, Pritam Singh, for the responsibility of the new post by offering flowers. Later, talking to reporters in the Vidhan Sabha, Dhirendra Pratap said that the alliance created by the Congress of Harish Rawat, Pritam Singh and Ganesh Godiyal will be heavy for the BJP. He said that the superiority of all the three leaders is world proven. He said that the party has taken the decision. All the Congressmen are with the decision of the high command. And with their full potential, they will try to make the Congress win in the 2022 elections. Meanwhile, he has called upon all the Congress people of the state to attend the reception of Congress President Shri Ganesh Godiyal in Dehradun tomorrow.

रिपोर्ट- ज्योति यादव

आज उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रतापजी ने  राज्य विधानसभा गणेश गोदियाल को और   नेता प्रतिपक्ष चुने गए प्रीतम सिंह को पुष्पा अर्पण कर नए पद की जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। बाद में विधानसभा में पत्रकारों से बात करते हुए धीरेंद्र प्रताप ने कहा हरीश रावत, प्रीतम सिंह और गणेश गोदियाल का जो गठजोड़ कांग्रेस ने खड़ा किया है वह भाजपा के लिए भारी पड़ेगा ।

उन्होंने कहा कि तीनो ही नेताओं की श्रेष्ठता जगत सिंद्ध है।उन्होंने कहा पार्टी ने जो फैसला किया है ।सारे कांग्रेसजन हाईकमान के फैसले के साथ है ।व अपनी पूरी क्षमता के साथ कांग्रेस को 2022 के चुनाव में जिताने में लगेंगे। इस बीच उन्होंने तमाम राज्य के कांग्रेस जनों से कांग्रेस अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल के कल देहरादून में होने वाले स्वागत समारोह में शामिल होने का आह्वान किया है।

Exit mobile version