
ज्योती यादव,डोईवाला। शहीद दुर्गा मल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में भौतिक विज्ञान विभाग व यूकॉस्ट द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का आज समापन हो गया है। समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डीसी नैनवाल ने बताया कि यह कार्यशाला छात्रों के बीच आसान और न्यूनतम लागत वाले प्रयोगों के प्रदर्शन के माध्यम से विज्ञान की समझ विकसित करने के लिये पूर्णत: सफल रही है।
भौतिक विज्ञान विभाग के प्रभारी नवीन कुमार नैथानी ने बताया कि यह कार्यशाला दो दिन में कुल पाँच सत्रों में संचालित की गई. विषय विशेषज्ञों द्वारा छात्रों के बीच कम लागत के साथ भौतिकी के जटिल नियमों को प्रयोग के द्वारा आसानी से समझाने का प्रदर्शन किया गया।
कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉक्टर कुंवर सिंह द्वारा बताया गया की इस कार्यशाला का में कल 120 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया। विषय विशेषज्ञ के रूप में डीएवी कॉलेज देहरादून से डॉक्टर गुंजन पुरोहित ,कुरुक्षेत्र से डॉक्टर नीलम चौहान, राजकीय महाविद्यालय देहरादून से डॉक्टर कुलदीप कुमार, डालफिन से डॉ आशीष रतूड़ी,य़ूसर्क से डा.आशा थपलियाल, ग्रफिक ईरा से डा किमोठी, ने भाग लिया. राजकीय महाविद्यालय नैनबाग की प्राचार्य प्रोफेसर सुमित श्रीवास्तव ने तकनिकी सत्रों की अध्यक्षता की. उद्घाटन सत्र का संचालन डा. पल्ल्वी मिश्रा ने किया।
समापन दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रसार के प्रतिबद्ध रोहित शर्मा, महेश चन्द्र रावत ने रोचक प्रयोगों के माध्यम से विज्ञान के जटिल नियमों का सहज रूप से प्रतिपादन किया। शर्मा के प्रयोगों को छात्रों तथा प्राध्यापकों द्वारा बहुत सराहा गया।
समापन सत्र का संचालन डा. राखी पंचोला ने किया. इस अवसर पर डा. पूरण सिंह खाती, डा.कंचन सिंह, डा.प्रीतपाल सिंह, डा. अनिल कुमार,डा राकेश भट्ट, डा.सुजाता, डा. पूनम पांडे,डा.त्रिभुवन खाली, डा अनिल भट्ट, डा. नूर हसन,डा.शशिबाला उनियाल, डा. विक्रम सिंह, डा. इन्दिरा जुगराण,डा.पूनम रावत, आयुश उनियाल,विवेक लोधी, तनुजा रावत आदि मौजूद रहे।