Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आदेश की आड़ में उत्पीड़न की न मिले शिकायतः आईजी

देहरादून। दीवाली से तीन दिन पहले दिए गए आदेश के आतिशाबजी विक्रेताओं में खासी नाराजगी है। ग्रीन आतिशबाजी बिक्री के अजब गजब फैसले में जो सच्चाई सामने आई है वो चौकाने वाली है। राज्य में आतिशबाजी के बड़े होल सेल कारोबारियों के पास ऐसी कोई न तो आतिशबाजी है न ही ऐसे अतिशबाजी के बिक्री स्थल की कोई जानकारी है। त्यौहार से दो दिन पहले आये इन आदेशों से पहले ही भारी किरकिरी हो रही थी। वही आईजी गढ़वाल अभिनव कुमार ने साफ हिदायत कप्तानों को देते हुए कहा है कि इन आदेशों की आड़ में कही से उत्पीड़न या दूसरी कोई शिकायत नही मिलनी चाहिये। साल भर के त्यौहार में व्यहारिक पक्ष को। देखते हुए काम हो कानून या नियमो के बड़े उल्लंघन पर सख्त कारवाई भी होनी चाहिए। पत्रकारों से बातचीत करते हुए आईजी बोले जनता के बीच कोविड से बचाव के तौर तरीके कि सुरक्षित दीपवाली मनाने पर अधिक फोकस कप्तान से लेकर थाना प्रभारी करे क्योकि बीते दिनों में नए कोविड केस में हुए इजाफा से अधिक सावधान रहने की जरूरत है।

Exit mobile version