उत्तराखंडगढ़वालदेहरादून

केशव पुरी स्थित दशहरा मेला ग्राउंड के सौंदर्यीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत करने पर कमेटी के पदाधिकारी ने किया शहरी विकास मंत्री का सम्मान…

केशव पुरी स्थित दशहरा मेला ग्राउंड के सौंदर्यीकरण के लिए धनराशि स्वीकृत करने पर कमेटी के पदाधिकारी ने किया शहरी विकास मंत्री का सम्मान...

ज्योती यादव, डोईवाला। डोईवाला के केशवपुरी में स्थित दशहरा मेला ग्राउंड के सौंदर्यीकरण के लिए 97 लाख 36 हजार रूपये की धनराशि स्वीकृत करने पर पात्र दशहरा मेला कमेटी डोईवाला के पदाधिकारियों ने शहरी विकास मंत्री का आभार प्रकट करते हुए शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बता दें कि बीते दो रोज मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पार्क के सौंदर्यीकरण के लिए 97 लाख 36 हजार रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई थी।
शुक्रवार को पात्र दशहरा मेला कमेटी डोईवाला के अध्यक्ष एडवोकेट रामेश्वर प्रसाद लोधी के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मंत्री डा. प्रेमचंद अग्रवाल से मुलाकात की। उन्होंने दशहरा मेला ग्राउंड का सौंदर्य करण करने के लिए धनराशि स्वीकृत करने पर उनका आभार जताते हुए शाल ओढ़ाकर कर सम्मानित किया। कमेटी के अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद लोधी ने कहा कि करीब 30 वर्षों इस केशवपुरी आबादी के बीच बने दशहरा मेला ग्राउंड में दशहरे मेले का आयोजन होता है, यहां दशहरा मेला ग्राउंड के समुचित रखरखाव न होने से दयनीय स्थिति में था। मगर, शहरी विकास मंत्री द्वारा इसके सौदर्यीकरण के लिए वित्तीय स्वीकृति देने पर क्षेत्रवासियों ने हर्ष का माहौल है।
पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी ने कहा कि दशहरा मेला ग्राउंड के सौदर्यीकरण में फुट ट्रेक बनने से आमजन को सुबह और शाम को वाकिंग के लिए पर्याप्त जगह मिलेगी। उन्होंने कहा कि साथ ही इसकी बाउंड्रीवाल ऊंची और उसके ऊपर रेलिंग के लगने से इसकी सुरक्षा बनी रही। उन्होंने कहा कि दशहरा मेला ग्राउंड की भूमि को समतल करने से यह जगह बच्चों के लिए खेल उपयोगी हो सकेगी। उन्होंने इसके लिए समस्त क्षेत्रवासियों की ओर से मंत्री डा. अग्रवाल का आभार प्रकट किया है।

इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख नगीना रानी,  राजेंद्र वर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गौरव मल्होत्रा, उपाध्यक्ष दामन बाली, कोषाध्यक्ष हरिश्चंद्र वर्मा, भाजपा मीडिया प्रभारी भारत गुप्ता ,विमला वर्मा आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0