Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

महिला कल्याण की संस्थाओं ने हमे बेटियों की तरह पाला

Dehradun: Women Empowerment and Child Development Minister Rekha Arya presented gifts along with blessings to four girls of Nepal at Government Balika Niketan Government Women Welfare and Rehabilitation Center, Dehradun, while sending them off to their homes. These 4 daughters of Nepal were residing in state institutions for a period of about four to ten years. After collecting the information of their families, they are being sent back to their homes through Help Cross Trust and PRC Nepal organizations. On the one hand, the joy of going home and on the other hand the sorrow of separation from their friends and staff was clearly visible in the eyes of the inmates. Minister Rekha Arya while wishing him best wishes that no girl should be separated from her family. He expected the women's welfare staff to give family-like love and values ​​to the women and girls of the institutions and after finding their families, efforts should be made seriously to reunite them with parents-sister-brothers. On this occasion, Chief Probation Officer of Directorate of Women Welfare and District Probation Officer of Dehradun were present. Mr. Vishal Thapa, Ms. Jyoti Rana, Ms. Binchyali from Help Cross Trust were also present.

देहरादून – महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने आज राजकीय बालिका निकेतन राजकीय महिला कल्याण व पुनर्वास केंद्र देहरादून में नेपाल की चार बालिकाओं को उनके घर के लिए विदा करते हुए उन्हें आशीर्वाद के साथ ही उपहार भेंट किए।

नेपाल की ये 4 बेटियां लगभग चार से दस वर्ष की अवधि से राजकीय संस्थाओं में निवासरत थी। उनके परिवारों की जानकारी जुटाकर हेल्प क्रॉस ट्रस्ट एवं पी आर सी नेपाल संस्थाओं के माध्यम से उन्हें उनके घर वापिस भेजा जा रहा है।

एक ओर अपने घर जाने की खुशी तो दूसरी और संस्थाओं की अपनी सहेलियों व स्टाफ से बिछुड़ने का दुख संवासिनियों की आंखों में साफ झलक रहा था।

मंत्री रेखा आर्या उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कामना की कि कोई बिटिया अपने परिवार से न बिछड़े। उन्होंने महिला कल्याण के स्टाफ से अपेक्षा की कि संस्थाओं की महिलाओं व बालिकाओं को परिवार जैसा प्यार व संस्कार दें व उनके परिवारों को खोजकर उन्हें वापिस माँ-बाप-बहिन-भाई से मिलवाने के प्रयास गंभीरता से किए जाएं।

इस अवसर पर निदेशालय महिला कल्याण के मुख्य परिवीक्षा अधिकारी व देहरादून के जिला प्रोबेशन अधिकारी उपस्थित थे।हेल्प क्रॉस ट्रस्ट से श्री विशाल थापा, सुश्री ज्योति राणा, सुश्री बिनच्याली भी उपस्थित थे ।

 

 

Exit mobile version