Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मां ज्वारना सूरी कीर्तन मंडली की मातृशक्ति द्वारा नव वर्ष के मौके पर रंगारंग कार्यक्रम…!

ज्योति यादव, डोईवाला। आज भोगपुर ग्राम सभा में नव वर्ष की शुभकामनाओं के साथ सुमति भंडारी के निवास स्थल पर मां ज्वारना सूरी कीर्तन मंडली द्वारा नव वर्ष के उपलक्ष में सभी महिलाओं के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आई हुई सभी मातृशक्ति को नववर्ष की शुभकामनाएं दी, साथ ही मंडली की महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन के साथ नव वर्ष का स्वागत किया गया।

तत्पश्चात कीर्तन मंडली व मातृशक्ति ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर समा बांध दिया। गीत,नृत्य समेत कई रंगारंग प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम मे डोईवाला से राजवीर खत्री,सभासद ईश्वर रौथान के साथ ही, श्री हनुमान चालीसा के सभी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे, उनके द्वारा महिलाओं को हिंदुत्व को जगाने के लिए कई जानकारियां दी गई।
साथ ही कार्यक्रम में गढ़वाली फिल्म “मेरु गौ” के डायरेक्टर अनुज जोशी व उनके साथ फिल्म के बाकी सभी कलाकार भी मौजूद रहे।
कीर्तन मंडली द्वारा सभी आए हुए अतिथियों का स्वागत सम्मान व नववर्ष की शुभकामनाएं दी गई।
कार्यक्रम में मां ज्वारना सुरी कीर्तन मंडली के अध्यक्ष रीना चौहान, गीता भगुड़ा, उमा रावत, सुमति भंडारी, ममता भंडारी, सचिता रावत, ममता शर्मा, माया अधिकारी, मंजू पायल, अंजू भंडारी, कांता, आशा ,सुशीला आदि सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति मौजूद रही।

Exit mobile version