Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

उत्तरकाशी में सड़क बंद होने से रास्ते में फंसे आप नेता कर्नल कोठियाल

Uttarkashi - It is raining continuously in the mountains. In the divine disaster in Siror village of Uttarkashi, many paths were broken due to debris from place to place, the damage was very much, in such a situation, the youth team of Aam Aadmi Party took the lead and prepared the roads leading to the village from place to place. After this, the Gram Sabha there thanked Colonel Kothiyal for his immediate help. Colonel Kothiyal is also stuck on his way due to the road closure in Uttarkashi.

उत्तरकाशी  – पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है । उत्तरकाशी के सिरोर गांव में आई देवीय आपदा में कई रास्ते टूट गए थे जगह जगह मलबे के कारण नुकसान बहुत ज्यादा हो गया था ऐसे में आम आदमी पार्टी की युवा टीम ने मोर्चा संभाला और जगह जगह गांव जाने वाले रास्तों को जाने लायक तैयार किया। इसके बाद वहां ग्रामसभा ने कर्नल कोठियाल के तत्काल मदद करने पर उनका धन्यवाद दिया । कर्नल कोठियाल भी उत्तरकाशी में सड़क बंद होने की वजह से अभी रास्ते में फंसे हैं ।

Exit mobile version