Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

छात्र छात्राओं के उत्साह से प्रारम्भ हुई महाविद्यालय क्रीड़ा प्रतियोगिताएं

College sports competitions started with the enthusiasm of the students

ज्योति यादव डोईवाला: शहीद दुर्गमल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज से क्रीड़ा प्रतियोगिता प्रारम्भ हुई।आज सुबह धुंध व कोहरे के बीच एन सी सी , एन एस एस एवं रोवर्स रेंजर्स व प्रतिभागी छात्र छात्राओं ने मार्च निकाला। उपजिलाधिकारी युक्ता मिश्रा आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही। उन्होंने छात्र छात्राओं को खेल भावना से सकारात्मक रूप से खेलने की शपथ दिलवाई। साथ ही मशाल छात्र आयुष को सौंपी। इसके बाद प्रतियोगिता प्रारंभ करने की घोषणा की। प्राचार्य डॉक्टर डी सी नैनवाल ने सभी को खेल स्वस्थ भाव से , खेल भावना से खेलने को कहा। क्रीड़ा सचिव डॉक्टर पूनम रावत, सदस्य डॉ राखी पंचोला, डॉ पूनम पांडेय, डॉ अनिल भट्ट एवं डॉ नूर हसन है।

आज 100 मीटर 200 मीटर,400 मीटर गोला फेंक, चक्का फेंक लंबी कूद प्रतियोगिताएं सपन्न हुई। आज की प्रतियोगिता के परिणाम कल घोषित किये जायेंगे। शेष प्रतियोगिता कल सम्पन्न होंगी।स्वागत डॉ डी एन तिवारी,डॉक्टर डी पी सिंह, डॉ संतोष वर्मा, डॉक्टर आर एस रावत,डॉ प्रमोद पंत, डॉक्टर शुक्ला डॉ एस पी पंत रहे। उद्घोषक डॉ राखी पंचोला एवं डॉक्टर अंजली वर्मा रहे। अभिलेख का कार्य डॉ एस एस ब्लूरी डॉक्टर रेखा नौटियाल डॉक्टर संगीता रावत रहे। दौड़ के प्रारभक डॉ राकेश भट्ट, डॉ किरण जोशी,डॉ पी एस खाती डॉक्टर कुंवर सिंह रहे। गोला एवं चक्का फेंक प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर वल्लरी कुकरेती, डॉ त्रिभुवन खाली डॉक्टर पल्लवी मिश्रा रहे।इस आयोजन में डॉक्टर प्रीतपाल सिंह, डॉ अनिल कुमार,डॉक्टर गिरीश सेठी, डॉ गुलनाज डॉक्टर एन के नैथानी, डॉ प्रमोद पंत, डॉ मनीषा सारस्वत ,डॉ देवयानी लिंगवाल, डॉ अन्तरिक्ष उपस्थित रहे। समस्त कर्मचारियों ने पूरे उत्साह एवं कर्मठता से प्रतिभाग किया।

Exit mobile version