उत्तराखंडकुमाऊं

Col Kothiyal’s Visit To Kumaon : सरकारी स्कूल ने खोली सीएम की विधानसभा की पोल

Col Kothiyal’s Visit To Kumaon : आज आप पार्टी के सीएम उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल खटीमा विधानसभा के झनकट पहुंचे जहां पहुंचते ही सैकडों की संख्या में स्थानीय लोगों ने कर्नल कोठियाल का जोरदार स्वागत किया । इसके बाद कई गाडियों के काफिले और सैकडों कार्यकर्ताओं के साथ वो सबसे पहले शहीद स्थल पहुंचे और देश पर अपनी जान कुर्बान करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया।

Col Kothiyal’s Visit To Kumaon : थारू जनजाति के लोगों से मिले

यहां से आगे बढते हुए वो सबोरा पहुंचे जहां थारु जनजाति के लोगों ने उनका फूलों से पारंपरिक स्वागत किया। इस दौरान थारू समाज के कई लोगों से उन्होंने बात की ओर उनसे जुड़ी जानकारी ली। इन सभी लोगों से मुलाकात के बाद वो बिरिया के लिए निकले।

Col Kothiyal’s Visit To Kumaon : बिरिया में किया प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण

बिरिया में वो राजकी प्राथमिक विद्यालय पहुंचे और स्कूल का निरिक्षण किया। यहां स्कूल पहुंचकर वो सबसे पहले छोटे बच्चों से मिले जिन्होंने कर्नल कोठियाल से हाथ मिलाया। उन्होंने उसके बाद इस जर्जर स्कूल को देखा तो उनको बड़ा अफसोस हुआ कैसे ऐसे स्कूलों में उत्तराखंड का भविष्य पढ़ रहा है।

Col Kothiyal’s Visit To Kumaon : दिल्ली के स्कूल देखे,उनकी तुलना में उतराखंड के स्कूलों का बुरा हाल

उन्होंने वहां मौजूद लोगों को बताया कि अभी दो दिन पहले वो दिल्ली के सरकारी विद्यालयों में गए थे और वहां के स्कूलों को देखकर हैरान रह गए कि सरकारी स्कूलों में जैसी शिक्षा वहां की सरकार दे रही है उसके मुकाबले यहां के स्कूलों का बुरा हाल है। यहां लोगो में इन स्कूलों के प्रति भी काफी नाराजगी थी।

Col Kothiyal’s Visit To Kumaon : 21 सालों में हमारे युवा रोजगार में पलायन को मजबूर

उन्होंने कहा,आज हमारे प्रदेश के युवा रोजगार और शिक्षा की तलाश में पलायन करने को मजबूर हैं। आज सीएम धामी इस प्रदेश के मुख्यमंत्री होने के साथ ही यहां के विधायक भी हैं लेकिन बडी बडी घोषणा करने वाले सीएम की विधानसभा के स्कूलों की हालत बद से बदतर है। उन्हेांने आगे कहा कि मैं दिल्ली दौरे पर गया था। वहां के सरकारी स्कूल का दौरा किया तो देखा कि कैसे बच्चों को नर्सरी से ही अच्छी और प्रैक्टिल शिक्षा प्रदान की जा रही है। वहां पर हैपीनेस क्लासेस चलाई जा रही हैं। बच्चों को नौकरी करना नहीं बल्कि नौकरी देना सिखाया जा रहा है और इसके लिए उन्हें बिजनेस ब्लास्टरर्स कोर्स करवाए जा रहे हैं वो भी निशुल्क। उन्होंने कहा कि इस शुरुआत के लिए उन्हें सरकार द्वारा 2 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है।

Col Kothiyal’s Visit To Kumaon : कांग्रेस बीजेपी टिकट के लिए करती दिल्ली में उठक बैठक,विकास कैसे करेंगे

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और बीजेपी के नेता टिकट के लिए दिल्ली में उठक बैठक करते हैं । लेकिन ऐसे नेता कभी विकास नहीं कर सकते। आप पार्टी में ऐसे हालात नहीं हैं। वहां सिर्फ काम की राजनीति होती है। मैंने इसीलिए आप पार्टी को चुना ताकि मैं उत्तराखंड में ऐसी योजनाओं पर काम कर सकें। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी सरकार चाहिए जो उत्तराखंड का विकास कर सके। लेकिन उत्तराखंड रुपी जहाज को इन नेताअेां ने बर्बाद कर दिया। हमें अपने बच्चों के भविष्य के लिए आगे आना होगा। इसलिए हमें अपने बच्चों के भविष्य के लिए गंभीर होना होगा। हमें महिलाओं के भविष्य के लिए गंभीर होना होगा। इस लिए अब जनता को अपने भविष्य के लिए बीजेपी कांग्रेस को हराकर आप को लाना होगा ।

Col Kothiyal’s Visit To Kumaon : पूर्व सैनिकों के साथ की मुलाकात,उत्तराखंड नवनिर्माण में साथ देने की कही बात

इसके बाद उन्होंने 100 से ज्यादा पूर्व सैनिकों के साथ आप पार्टी कार्यालय में संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिए और उनसे अपनी नीतियों को साझा किया। उन्होंने कहा,केदारनाथ में पूर्व सैनिकों के साथ मिलकर विषम परिस्थियो में केदारनाथ पुनर्निर्माण के कार्य को हमने कर दिखाया। अब हम सबको मिलकर उत्तराखंड का नवनिर्माण करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0