उत्तराखंडदिल्ली

Col Kothiyal Visit To Delhi : दिल्ली मॉडल की उत्तराखंड राज्य को भी जरूरत- कोठियाल

Col Kothiyal Visit To Delhi : आज आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री प्रत्याशी कर्नल अजय कोठियाल दिल्ली मॉडल देखने दिल्ली पहुंचे । कुछ दिनों पहले कर्नल कोठियाल ने बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही दलों के नेताओं को दिल्ली आकर दिल्ली मॉडल के तहत यहां की स्कूल और अस्पतालों को देखने के लिए निमंत्रित किया था। लेकिन दोनों ही दलों ने इस निमंत्रण को स्वीकार नहीं किया कर्नल कोठियाल ने आज दिल्ली पहुंच कर दिल्ली के स्कूल और एक अस्पताल का निरीक्षण किया और उनकी विशेषता मीडिया के माध्यम से उत्तराखंड की जनता को बताई ।

Col Kothiyal Visit To Delhi : राजकीय सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय पहुंचे कोठियाल ने किया निरीक्षण

आज सबसे पहले कर्नल अजय कोठियाल दिल्ली के वेस्ट विनोद नगर स्थित राजकीय सर्वोदय कन्या बाल विद्यालय पहुंचे जहां पर पहुंचते ही स्कूल के एनसीसी कैडेट्स ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया और उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान कर्नल अजय कोठियाल के साथ स्कूल के दोनों प्रिंसिपल मौजूद रहे । कर्नल अजय कोठियाल नए स्कूल के निरीक्षण के दौरान सबसे पहले प्रिंसिपल कक्ष का निरीक्षण किया और वहां पर किस प्रकार से स्कूल को मॉनिटर किया जाता है उन सब चीजों को जानने का काम किया ।

Col Kothiyal Visit To Delhi : कैसे दिल्ली के स्कूलों में छात्रों को एक्टिविटी दिखाई जाती

कर्नल अजय कोठियाल ने स्कूल में सबसे पहले,एक्टिविटी रूम का निरीक्षण किया और वहां पर किस प्रकार से छात्रों को एक्टिविटी सिखाई जाती है उसको समझने की कोशिश की । कर्नल अजय कोठियाल ने देखा कि स्कूल के एक्टिविटी रूम में जहां एक तरफ अच्छे स्कूल बेंच हैं तो वहीं दीवारों पर छात्रों के द्वारा बनाई गई बेहतरीन पेंटिंग भी है, जिससे छात्रों का हौसला अफजाई होता रहता है ।

Col Kothiyal Visit To Delhi : उत्तराखंड में ऐसा कभी नहीं देखा, आश्चर्य हो रहा

जब कर्नल अजय कोठियाल ने देखा दिल्ली के स्कूलों में क्लास 6 से हैप्पीनेस का पाठ पढ़ाया जा रहा तो उनको बड़ा आश्चर्य हुआ कि क्लास सिक्स के बच्चों को उस समय हैप्पीनेस का पाठ पढ़ाया जा रहा था जो उत्तराखंड में कभी किसी स्कूल में देखने और सुनने को नहीं मिला था। कर्नल अजय कोठियाल ने छात्रों को बताया कि जब वह स्कूल टाइम में पढ़ा करते थे तब कोई भी सब्जेक्ट हैप्पीनेस का नहीं होता था और ना ही कोई ऐसी एक्टिविटी हैप्पीनेस को लेकर स्कूलों में की जाती थी।

Col Kothiyal Visit To Delhi : उत्तराखंड को भी ऐसे मॉडल की सख्त दरकार

अस्पताल से निरीक्षण करने के बाद कर्नल अजय कोठियाल मीडिया से मुखातिब हुए और मीडिया के सवालों का जवाब दिया अजय कोठियाल ने कहा कि आज उनके द्वारा दिल्ली में सरकारी स्कूल का निरीक्षण किया गया सरकारी अस्पताल का निरीक्षण किया गया दिल्ली सरकार के द्वारा बताए गए मॉडल को जानने का काम किया गया । कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि दिल्ली सरकार के पास कोई भी अपना संसाधन मौजूद नहीं है लेकिन सरकार की दृढ़ इच्छाशक्ति और जनता से लिये वायदों पर खरा उतरने का काम किया गया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
google.com, pub-3499213414506936, DIRECT, f08c47fec0942fa0