Col Kothiyal In Gangotri : कर्नल कोठियाल ने रोड शो निकाल कर जनसभा को किया संबोधित
Col Kothiyal In Gangotri : अपने गंगोत्री विधानसभा के दौरे के तीसरे दिन आप के सीएम पद प्रत्याशी कर्नल कोठियाल आज डुंडा पहुंचे जहां पहुंचते ही उनका स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। इससे पहले कर्नल कोठियाल मातली बाजार पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की और कई मुद्दों पर चर्चा की । यहां से वो जनसभा स्थल पहुंचे जहां उनका लोगों ने जोरदार स्वागत किया और इसके बाद उन्होंने यहां मौजूद जनता को संबोधित किया ।
Col Kothiyal In Gangotri : मातृशक्ति का जो आशिर्वाद मिला वो अविस्मरणीय
उन्होंने कहा कि आज डुंडा आकर मातृशक्ति का जो आशिर्वाद मिला वो अविस्मरणीय है। इस सैलाब को देखकर बीजेपी और कांग्रेस अब प्रदेश से जाती हुई नजर आ रही है। उन्होंने कहा कि आज हमारी जनसभाओं में दूर दूर से लोग आते हैं सिर्फ एक उम्मीद के लिए । उन्होंने कहा कि राजनीति एक युद्ध बन चुका है और यहां के लोगों के देखकर जोश पैदा हो गया। उन्होंने कहा कि आज पैदल यात्रा के दौरान जो स्नेह आज महिलाओं और युवाओं द्वारा मिला वो वाकई में हौसला अफजाई वाला लम्हा था।
Col Kothiyal In Gangotri : देवस्थान है जहां देवी देवताओं ने पूजा अर्चना की
इसके बाद उन्होंने कहा,ये देवस्थान है जहां देवी देवताओं ने पूजा अर्चना की है। यहां की पवित्र जगहों पर लोग बार बार आना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी उत्तराखंड आया वो हमेशा यहां से खुश होकर गया और अंग्रेज इस बात को बखूबी जानते थे इसलिए गढवाल और कुमाऊं रेजीमेंट की सेना में खास जगह तब भी थी और आज भी होती है। उन्होंने कहा कि जनता ने हर बार बीजेपी कांग्रेस को वोट दिया लेकिन दोनों ही दलों ने प्रदेश की जनता को लगातार 21 साल तक मूर्ख बनाया और प्रदेश बर्बाद हो गया।
Col Kothiyal In Gangotri : मेरी नजदीकी बीजेपी और कांग्रेस दोनों से
उन्हेांने कहा कि हमारे काम के देखते हुए उत्तरकाशी के कई गांव के लोगों ने हमें युवाओं को ट्रेनिंग देने के लिए जमीन लीज पर दी जहा आज भी यूथ फाउंडेशन के कैंप आयोजित किए जाते हैं। उन्होंने आगे कहा कि मेरी नजदीकी बीजेपी और कांग्रेस दोनों से है ,मैंने कई नेताओं को काम करने के तरीके बताए लेकिन नेताओं ने हमारी बात नहीं मानी और फिर हमने मजबूर होकर राजनीति में आने का निर्णय लिया। जब बिना सरकार में रहे हम हजारों युवाओं को रोजगार दे सकते हैं तो सरकार में आने के बाद हम लाखों युवाओं का भविष्य तराश सकते हैं। उन्होंने आगे कहा कि सत्ता दल के नेता कोई काम नहीं करते उन्हें सिर्फ अपनी जेबें भरने से मतलब है।