Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला शहीद दुर्गा मल्ल महाविद्यालय में अनुसूचित जाति के छात्र छात्रों के लिए कोचिंग कक्षाओं का संचालन शुरू

ज्योती यादव, डोईवाला। शहीद दुर्गमल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय डोइवाला में अनुसूचित जाति के छात्र/छात्राओं के लिए कोचिंग कक्षाओं का संचालन शुरू किया गया।

कोचिंग की समन्वयक डॉ राखी पंचोला के अनुसार कोचिंग के लिए 200 विद्यार्थियों द्वारा नामांकन  किया गया।

अग्रणी कोचिंग के निदेशक अवनीश मलासी ने सभी से प्रतियोगिता परीक्षा के विषय में तैयारी पर चर्चा की और विद्यार्थियों को लगन के साथ काम करने के टिप्स दिये। यह कोचिंग लगभग ३ माह तक जारी रहेगी। तथा ऑनलाइन ऑफ़लाइन दोनों स्तर पर अध्ययन करवाया जायेगा।

प्राचार्य पीआरओ डी सी नैनवाल ने विद्यार्थियों को बधाई दी और योजना का लाभ लेने को कहा। कार्यक्रम में मिस सपना व के ऐन गोस्वामी ने सहयोग दिया।

Exit mobile version