
ज्योती यादव, डोईवाला। दिनांक 6. 3.2024 को 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई हर्रावाला में हाईवे पर लक्ष्मण एंक्लेव के पास सीएनजी गैस लीक होने की सूचना मिली।
इस सूचना पर हर्रावाला पुलिस मौके पर गए जहां पर गेल सीएनजी कंपनी के अधिकारी धीरेंद्र रावत एवम कंपनी के कर्मचारी मौजूद मिले जिनके द्वारा बताया गया की सीएनजी गैस का पाइप फट गया है जिस कारण सीएनजी 20kg की स्पीड से काफी तेजी से निकल रही है।
6 किलोमीटर की लाइन है जिसमें काफी सीएनजी गैस भरी है यह लाइन टोल प्लाजा से लेकर देहरादून तक बिछी है हालाकि कंपनी द्वारा दोनों तरफ पाइप के वाल बंद कर दिए गए हैं जितनी भी गैस पाइप के अंदर बची है वह निकाल रही है इसे निकलने में कम से कम 1 से 2 घंटे लगे।
सर्विस लाइन पर पाइप लाइन सही होने तक ट्रैफिक डायवर्ट किया गया, देहरादून जाने वाले फ्लावर हाईवे को भी आधा कवर किया गया है गैस पाइप लाइन सही होने पर रूट सामान्य कर दिया जाएगा अभी ट्रैफिक सामान्य चल रहा है कोई जान माल की हानि नहीं हुई है।