Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सीएम योगी आज लखीमपुर दौरे पर , इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का लेंगे जायजा

UP Chief Minister Yogi Adityanath will be on a tour of Lakhimpur Kheri today. He will stay here for over three hours. The CM will leave Lucknow at 11:55 am at 11:55 am at the helipad in the police line. From there, the integrated Kovid will go to the command center at 12:05. From 12:30 to 1:30 pm, the Collectorate will hold a meeting with representatives and officials in the auditorium. He will also hold a press conference after the meeting. There is a local tour program from 2:15 pm to 3:00 pm in which he can go anywhere. The Chief Minister will arrive at the helipad at 3:05 pm and then return to Lucknow. As soon as the protocol arrived on Thursday, there was a stir among the officials of the district. In order to show everything good to the CM, a rush of officers started to fix the arrangements. During the Kovid epidemic, CM Yogi is coming to take stock of the health services of the district. In order to find no shortage in CM Hospital, Jagdar and Kovid Hospital including District Hospital, Kovid Control Room, the officials started fleeing as soon as the protocol came.

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखीमपुर खीरी के दौरे पर रहेंगे। वह यहां तीन घंटे से ज्यादा रुकेंगे। सीएम 11 बजे लखनऊ से चलकर 11:55 पर पुलिस लाइन में हेलीपैड पर उतरेंगे। वहां से 12:05 पर इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर जाएंगे।

12:30 से 1:30 बजे तक कलेक्ट्रेट सभागार में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के बाद वह प्रेसवार्ता भी करेंगे। 2:15 बजे से 3:00 बजे तक स्थानीय भ्रमण का कार्यक्रम है जिसमें वह कहीं भी जा सकते हैं। मुख्यमंत्री 3:05 बजे हेलीपैड पर पहुंचेंगे और फिर लखनऊ लौट जाएंगे। बृहस्पतिवार को प्रोटोकॉल आते ही जिले के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। सीएम को सब कुछ अच्छा दिखाने के लिए व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए अधिकारियों की भागदौड़ शुरू हो गई। कोविड महामारी के दौरान जिले की स्वास्थ्य सेवाओं को जायजा लेने के लिए सीएम योगी आ रहे हैं। सीएम को जिला अस्पताल, कोविड कंट्रोल रूम सहित जगसड़ स्थित कोविड अस्पताल में कोई कमी न मिले इसके लिए अधिकारियों ने प्रोटोकॉल आते ही भागदौड़ करनी शुरू कर दी।

 

Exit mobile version