Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

सीएम योगी ने केदारनाथ में निर्माण कार्यां का लिया जायजा

देहरादून। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को उत्तराखंड पहुंचे। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द सिंह रावत ने उत्तराखंड आगमन पर योगी आदित्यनाथ का जॉलीग्रांट आगमन पर उनका स्वागत किया। उसके बाद दोनों मुख्यमंत्री केदारनाथ धाम के लिए रवाना हो गए। सोमवार सुबह दोनों मुख्यमंत्री केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। उसके उपरान्त बदरीनाथ पहुंचकर बदरीनाथ मंदिर के दर्शन एवं पूजन करेंगे एवं उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास करेंगे।
देहरादून जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अलावा शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक धन सिंह नेगी, मुकेश कोली एवं मुख्य सचिव ओम प्रकाश भी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समय मौजूद रहे। उसके बाद से दोनों मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से ही केदारनाथ के लिए रवाना हो गए। वहां वे शाम को पूजा कार्यक्रम में शामिल होंगे। आदित्यनाथ उत्तराखंड के सीएम के साथ केदारनाथ मंदिर के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहां वे केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। भैयादूज के दिन सुबह साढ़े पांच बजे केदारनाथ के कपाट बंद होने के बाद दोनों बदरीनाथ धाम के लिए रवाना होंगे। जहां पर भूमिपूजन कार्यक्रम होना है। मुख्यमंत्री योगी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से बदरीनाथ धाम में एक एकड़ भूमि पर 40 कमरों के पर्यटक आवास गृह का निर्माण कराया जा रहा है। इसकी लागत करीब 11 करोड़ है। इसमें 40 कमरों के साथ रेस्टोरेंट, कांफ्रेंस हाल, डारमेट्री और पार्किंग की सुविधा होगी। इस भवन का निर्माण गढ़वाल शैली के आर्किटेक्चर और ग्रीन बिल्डिंग के रूप में कराया जा रहा है। यह पर्यटक आवास गृह करीब दो साल में बनकर तैयार होगा। उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों और विदेशों से आने वाल पर्यटक आवास गृह में रुक सकेंगे।

Exit mobile version