Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

DAP खाद पर सब्सिडी बढ़ाने पर सीएम तीरथ सिंह रावत ने किया प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त

Dehradun: State Chief Minister Tirath Singh Rawat recently thanked Prime Minister Narendra Modi for increasing the subsidy on DAP fertilizer by 140 percent. Expressing gratitude to the PM, Tirath Singh Rawat said that keeping in view the interests of the donors, the government has taken a historic decision. He also said that the farmers of the country will be benefited by this decision of the Prime Minister on a large scale. Farmers will now be able to get DAP fertilizer at cheap prices, which is going to give them a huge amount. Let us tell you, the Modi government, taking a big decision in the interest of farmers, increased the subsidy on DAP fertilizer by 140 percent. That is, the subsidy on one sack has now been changed from Rs. 500 to Rs. 1200. This was announced by Prime Minister Narendra Modi after a high level meeting. It is noteworthy that this decision taken by the Prime Minister will greatly benefit the farmers and a bag of DAP fertilizer will be available for 1200 rupees instead of 2400.

देहरादून: प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने हाल ही में DAP खाद पर सब्सिडी 140 प्रतिशत बढ़ाने पर  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया । पीएम का आभार व्यक्त करते हुए तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अन्नदाताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लिया गया है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री के इस निर्णय से व्यापक स्तर पर देश के किसान लाभान्वित होंगे। किसानों को अब सस्ते दामों पर डीएपी खाद मिल पाएगी, जिससे उनको बड़ी रावत मिलने वाली है।

आपको बता दें, कि मोदी सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला लेते हुए DAP खाद पर सब्सिडी 140 प्रतिशत बढ़ा बढ़ा दी थी । यानी एक बोरी पर सब्सिडी अब 500 की जगह 1200 रुपए कर दिया गया है । एक उच्चस्तरतीय बैठक के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये ऐलान किया था । गोरतलब है कि प्रधानमंत्री की ओर से लिए गए इस फैसले से किसानों को काफी लाभ होगा और DAP खाद का एक बैग 2400 की जगह 1200 रुपए में ही मिलेगा ।

Exit mobile version