देहरादून – टोक्यो ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाली भारतीय हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया ने देश सहित उत्तराखंड राज्य का भी नाम रोशन किया है। जिसके चलते प्रदेश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ओनलाइन माध्यम से वंदना कटारिया से बात की और भारतीय महिला हाॅकी टीम की खिलाङी वंदना कटारिया को 25 लाख रुपए दिये जाने कि की घोषणा भी की ।
इस दौरान सीएम ने भारतीय महिला हॉकी खिलाड़ियों से बातचीत कर कहा कि सभी खिलाड़ी अपना मनोबल बनाए रखें । सीएम ने कहा कि वंदना कटारिया के शानदार प्रदर्शन से देश – प्रदेश का मान सम्मान बढ़ा है । इसके साथ ही सीएम ने वंदना को टोक्यो से वापस आते ही मुख्यमंत्री आवास में मिलने के लिए आमंत्रण भी दिया है । सीएम ने आगे कहा कि खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में नई खेल नीति जल्द बनने जा रही है इसमें विभिन्न खेलों में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी ।