Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

मंत्री यशपाल आर्य के भाजपा में शामिल होने पर बोले सीएम धामी – व्यक्तिगत हित आड़े आ रहे होंगे, इसलिए छोड़ी पार्टी

CM Dhami said on Minister Yashpal Arya joining BJP – personal interests must be coming in the way, so left the party

देहरादून: कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्यऔर उनके बेटे संजीव आर्य के भाजपा में शामिल होने को पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान सामने आया है। पुष्कर सिंह धामी ने कहा है कि भाजपा में देश हित सर्वाेपरि होता है, इसलिए भाजपा में जो भी देश को सर्वाेपरि मानता है। वह कभी पार्टी नहीं छोड़ता है।

उन्होंने कहा कि पार्टी में सबका सम्मान किया गया है। भाजपा में राष्ट्र सर्वाेपरि, पार्टी दूसरे नंबर पर और तीसरे नंबर पर व्यक्तिगत हित होते हैं। लेकिन, जिसको इसमें परेशानी होती होगी, वह पार्टी छोड़ता है। उन्होंने कहा कि यह जनता को तय करना है कि कौन सही और कौन गलत। सीएम धामीने कहा कि यशपाल आर्य के व्यक्तिगत हित आड़े आ रहे होंगें, इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ी है। साथ ही शायरी भरे अंदाज में मुख्यमंत्री ने कहा कि जाने वाले को कहां रोक सका है कोई, तुम चले हो कहीं तो, रोकने वाला भी नहीं कोई। इस तरह से उन्होंने यशपाल आर्य भी निशाना साधा है।

Exit mobile version