
CM Dhami Arrives At Champawat Round : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय चंपावत दौरे पर माता पूर्णागिरि धाम के दर्शन के लिए बनबसा पहुंचे. आज सुबह चैत नवरात के शुभारंभ पर सीएम माता के दर्शन करेंगे. वहीं, बनबसा में उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया.
CM Dhami Arrives At Champawat Round : धामी आज दो दिवसीय दौर पर चंपावत पहुंचे
सीएम धामी आज दो दिवसीय दौर पर चंपावत पहुंचे हैं. अपने दौरे पर धामी आज शाम बनबसा पहुंचे. जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान बीजेपी विधायक कैलाश गहतोड़ी ने एक बार फिर से पुष्कर धामी को चंपावत सीट से चुनाव लड़ने का न्योता दिया. जिसका मौके पर मौजूद जनता ने भी समर्थन किया गया.
CM Dhami Arrives At Champawat Round : संचालन के लिए अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.
वहीं, पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि वह मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहले चंपावत जिले के दौरे पर आए हैं. इस दौरान वह आज सुबह माता पूर्णागिरि के दर्शनों को जाएंगे. साथ ही माता पूर्णागिरि मेले के सफल संचालन के लिए अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.