Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

कुंभ मेले की गाइडलाइन जारी करने को सीएम अधिकृत, जल्द जारी होगी SOP|

cm trivendra singh rawat

देहरादून:उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर मुहर लगी। बैठक में कुंभ मेला की गाइडलाइन जारी करने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया गया है। महाकुंभ को लेकर जल्द ही एसओपी जारी कर दी जाएगी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रिपरिषद और मंत्रिमंडल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन में जिला स्तर पर बनाई गई समितियों में संशोधन किया गया है। सांसद, विधायक और मंत्रियों के नामित सदस्य समितियों में शामिल होंगे। इसके अलावा जल जीवन मिशन में 97 पदों पर सहमति बनी है।

उत्तराखंड अग्निशमन आपात सेवा अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी सेवा नियमावली में दो संशोधन हुए हैं। वहीं, उत्तराखंड पुलिस निरीक्षक और उप निरीक्षक सेवा नियमावली में भी संशोधन किया गया है। बैठक में तय हुआ कि उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में एक मार्च से 10 मार्च तक होगा। चार मार्च को बजट पेश किया जाएगा।

Exit mobile version