Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

चकराता में फटा बादल, 1 की मौत, 3 लापता

Doon: Due to heavy rains in the state, the situation seems to be deteriorating due to which the situation has become very terrible. Yes, the news is from the Kashi area of ​​Chakrata Jaunsar Babar where today the cloud burst on Thursday. According to the information received, under the Tehsil Chakrata, the cloud burst due to heavy rains in Bijnad Chaani of village Quansi of Gram Panchayat Jogis. At the same time, 1 person has died due to cloudburst, while 3 people are still being reported missing. At the same time, the rescue work of SDRF team reached the spot is going on. According to the information received, a person named Munna is a resident of Kolha and two are his children. Under the Tehsil Chakrata, the dead body of 1 person buried has been recovered due to cloudburst in the Bijnad Chhani of Village Quansi of Gram Panchayat Jogis. At the same time, 3 people including 2 girls are missing, whose search and rescue work is being done by SDRF, police and villagers.

दहरादून : प्रदेश में भारी बारिश के चलते हालात खराब होते नजर आ रहे हैं जिसके चलते स्थिति बेहद भयानक हो गई है । जी हां खबर चकराता जौनसार बाबर के काशी क्षेत्र से है जहां आज यानी गुरुवार को बादल फट गया । मिली जानकारी के अनुसार तहसील चकराता के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगियों के ग्राम क्वांसी के बिजनाड छानी में तेज बारिश के चलते बादल फट गया । वहीं बादल फटने से 1 व्यक्ति की मौत हो चुकी है तो वहीं 3 लोग अब भी लापता बताए जा रहे है ।
वहीं मौके पर पहुची एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू कार्य जारी है । मिली जानकारी के अनुसार लापता लोगों में कोल्हा निवासी मुन्ना नाम का शख्स है और दो उसके बच्चे हैं। तहसील चकराता के अंतर्गत ग्राम पंचायत जोगियों के ग्राम क्वांसी के बिजनाड छानी में बादल फटने के कारण दबे हुए 1 व्यक्ति का शव बरामद हुआ है। वहीं 2 बच्चियों समेत 3 लोग अभी लापता हैं जिनका ख़ोज एवं बचाव कार्य एसडीआरएफ, पुलिस और ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है ।

Exit mobile version