Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

डोईवाला में जन शिक्षण संस्थान देहरादून द्वारा स्वच्छता फगवाड़ा किया गया आयोजित

Doiwala - Today cleanliness Phagwara was organized by Jan Shikshan Sansthan Dehradun in Rajivnagar Keshav Puri under Doiwala Vidhan Sabha. On this occasion Narendra Singh Negi ex-pradhan said that we all have a responsibility towards cleanliness. A healthy life can be lived only in a clean society. On this occasion, the residents of the area were made aware of the prevention of Karona epidemic and for the prevention of malaria, dengue, masks and sanitizers were also distributed on the spot. On this occasion, a two-minute silence was observed on Kargil Martyrs' Day to pay tribute to the martyrs, tree plantation was done in the memory of the martyrs. , Bachan Singh, Garima Verma, Nisha Singh, Neha Chamoli etc. were present in the program, people were also administered oath towards cleanliness.

रिपोर्ट- ज्योति यादव

डोईवाला – आज डोईवाला विधानसभा के अन्तर्गत राजीवनगर केशव पूरी में जन शिक्षण संस्थान देहरादून द्वारा स्वच्छता फगवाड़ा आयोजित किया गया । इस अवसर पर नरेंद्र सिंह नेगी पूर्व प्रधान ने कहा कि हम सब की स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी बनती है । स्वच्छ समाज में ही स्वस्थ जीवन व्यतीत किया जा सकता है । इस अवसर पर करोना महामारी से बचाव एवम मलेरिया, डेंगू,केबचाव हेतु  क्षेत्रवासियों को जागरूक किया मौके पर  मास्क और सैनिटाइजर का वितरण भी किया गया । इस अवसर पर कारगिल शहीद दिवस पर दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि, दी गई शहीदों की याद में वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर पूर्व सभासद सुंदर लोधी, सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार, हरजिंदर सिंह,, सुरेंद्र सिंह रावत सहायक कार्य अधिकारी रंजना शर्मा, बचन सिंह , गरिमा वर्मा,निशा सिंह, नेहा चमोली आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम में स्वच्छता के प्रति भी लोगों को शपथ दिलाई गई ।

Exit mobile version