ज्योती यादव,डोईवाला। लच्छीवाला नेचर पार्क में शिवालिक ऐजुकेशनल सोसल वेलफेयर ह्यूमन रिसोर्स सोसोयटी के माध्यम से ओएनजीसी द्वारा सीएसआर के तहत दिये गये कूड़ा उठान ठेले का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने 25 हाथ कूड़ा ठेले लच्छीवाला वन रेंज प्रभारी घनानन्द उनियाल को सौंपे।
विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के माध्यम पिछले कई समय से सकारात्मक कार्य करती आ रही है। कहा की स्वच्छता के प्रति हम सभी को जागरूक होना होगा सामाजिक दायित्व को समझकर स्वच्छता को बढ़ावा देना होगा।
विधायक बृजभूषण गैरोला ने क्षेत्रीय लोगों के साथ नेचर पार्क में सफाई अभियान चला कर पार्क को साफ सुथरा रखने का अवाहन किया। इस दौरान उन्होने पर्यटकों की सुविधाओ को लेकर पार्क का भम्रण भी किया ।
कार्यक्रम में उत्तम ंिसह रावत, कुलदीप सिंह नेगी, विनय कुमार सावन, एल मोहन लखेड़ा, राजेन्द्र सिंह, चण्डी उनियाल, ईश्वर सिंह रौथाण,हिमांशु राणा, हरिश सिंह, सभासद प्रतिनिधि अमित कुमार,गिरिश मलवाल, मनमोहन नौटियाल भाजपा मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी, गीता सावन, उषा कोठारी, आरती लखेड़ा, विक्रम नेगी, हरविंदर सिंह हंसी,सुन्दर लोधी , विनीत मनवाल आदि उपस्थित रहे।