ज्योति यादव,डोईवाला। आज देहरादून वन प्रभाग के अंतर्गत थानों रेंज के विभिन्न जगहों पर वन क्षेत्राधिकारी नत्थी लाल डोभाल के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। स्वच्छता अभियान में सड़कों के दोनों ओर कूड़ा कचरा एकत्रित कर उसको एक सुरक्षित स्थान में निस्तारित किया गया।
वनक्षेत्राधिकारी द्वारा बताया गया कि किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा जंगलों को यदि गंदा करने का प्रयास किया जाएगा तो उसके खिलाफ वन अधिनियम के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
नत्थीलाल डोभाल द्वारा बताया गया कि सडक के दोनों तरफ से लगभग 8.00 कुंटल प्लास्टिक कूडा एकत्र किया गया। इस तरह का अभियान बार बार चलाया जाता है।सफाई अभियान में जी०एस०रावत, उपवनक्षेत्राधिकारी,सतीश पोखरियाल,उपवनक्षेत्राधिकारी,अनूप कंडारी उपवन क्षेत्राधिकारी,इंदर सिंह,अशोक कुमार,शिव प्रसाद भट्ट,देवेंद्र रावत, सुनील कुमार भट्ट,राकेश कंडवाल, भरत पवार,राजन पुंडीर,माधव पवार, नीरज कुमार,राजेंद्र सिंह,महावीर सिंह,रघुवीर सोलंकी,विकास घिल्डियाल,बृजमोहन,अमित चौहान, शांति रयाल,सुशीला,प्रियंका देवी आदि उपस्थित रहे।