ज्योति यादव,डोईवाला। वन प्रभाग देहरादून के थानो रेंज में वन क्षेत्राधिकारी नत्थीलाल डोभाल के नेतृत्व में वृहद रूप से सफाई अभियान चलाया गया। वहीं दूसरी ओर नकरौंदा व गुलरघाटी में भी जोरों शोरों से पर्यावरण की सफाई का अभियान चलाया गया।
शुक्रवार को सफाई अभियान का कार्यक्रम भूमिया मंदिर से सैनचौकी, एयरपोर्ट रोड़ तथा थानो रेंज कार्यालय से रायपुर देहरादून जाने वाली सड़कों के दोनों तरफ कूड़ा उठाने एवं साफ सफाई का कार्य किया गया। अभियान में लगभग दो से ढाई टन तक कचरा एकत्रित करके उसका निस्तारण किया गया।
वन क्षेत्राधिकारी डोभाल ने बताया की सफाई अभियान हर माह चलाया जाता है और तब तक जारी रहेगा जब तक कि हमारा जंगल बिल्कुल स्वच्छ एंड सुंदर नहीं हो जाता। कहा कि यदि किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा जंगल को गंदा करते हुए व आरक्षित वन के अंदर किसी भी व्यक्ति को पाया गया तो उसके खिलाफ अधिनियम की धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने आमजनता से अपील की करते हुए कहा की जंगल और जंगली जीव को सुरक्षित रखने में सहयोग प्रदान करें जिससे पर्यावरण एवं वातावरण स्वच्छ व सुरक्षित रह सके।
इस दौरान उप वन क्षेत्रअधिकारी सतीश चंद्र पोखरियाल, गमाल सिंह रावत, शिव प्रसाद भट्ट, महावीर रावत, देवेंद्र सिंह, एहसान अली, इंदर सिंह, राजेन्द्र सिंह, महीपाल सिह कृषाली आदि लोग उपस्थित रहे।