
ज्योति यादव,डोईवाला। उत्तराखंड के लोक पर्व हरेला को नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में धूमधाम से मनाया गया। जिसमे विभिन्न प्रकार के पौधे रोपे गए। नगर के इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, आप, हिंदूवादी संगठनों द्वारा हरेला पर्व पर वृक्षरोपण किया।
वहीं दूसरी ओर राज्य किसान सैनिक एकता मंच द्वारा सुस्वा नदी में दूधली क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान सुसवा नदी में चलाया, जिसमे पॉलिथीन आदि इकट्ठा किए।
इसके अलावा दुधली के कैमरे गांव में युवाओं ने भी सफाई अभियान चलाया। ग्रामीण जय जोशी ने कहा की पर्यावरण संरक्षण की दिशा में निरंतर प्रयासों की जरूरत है। पर्यावरण के लिए हरियाली जितनी महत्वपूर्ण है स्वच्छता भी उतना ही आवश्यक है। दोनो एक दूसरे के पूरक हैं।
इसके साथ ही आम आदमी पार्टी ने हरेला पर्व की बधाई देते हुए “आओ चलो मिल कर पेड़ लगाए”नारे के साथ हरेला पर्व पर व्रक्षा रोपण किया।
इस दौरान श्याम सिंह, दरपान बोरा, प्यारा सिंह, भजन सिंह, सोनी कुरैशी, पुरुषोत्तम सिंह, गोपाल शर्मा, सुबोध नौटियाल, सुखदेव चौहान, विष्णु छेत्री, सागर, मनीष गुरुंग, विनीत थापा आदि मौजूद रहे।