Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आज दोपहर 2 बजे जारी होगा कक्षा 12 वीं का रिजल्ट, यहां है पूरी जानकारी

Today at 2:00 pm the Central Board of Secondary Education-CBSE is going to release the 12th result. Let us tell you that the CBSE 12th results will be released on the official website of the board, cbseresults.nic.in. The Central Board of Secondary Education has released a Roll Number Founder link on its website, with the help of which students will be able to check their results comfortably. The board has decided the 12th result on the basis of the formula 30:30:40. According to the marking scheme, the 3 subjects out of 5 in class 10th and 11th in which the students have scored the highest will be selected for preparing the result. At the same time, it will be prepared on the basis of marks obtained in the unit, term and practical examination of class 12th.

आज दोपहर 2:00 बजे सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन-CBSE 12वीं का परिणाम जारी करने जा रहा है । आपको बता दें कि सीबीएसई 12वीं के नतीजे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर जारी किए जाएंगे । केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर एक रोल नंबर फाउंडर लिंक जारी किया है जिसकी मदद से छात्र आराम से अपना रिजल्ट देख पाएंगे।

बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट 30:30:40 के फॉर्मूले के आधार पर तय किया है। मार्किंग स्कीम के मुताबिक 10वीं और 11वीं के 5 में से जिन 3 सब्जेक्ट में स्टूडेंट्स ने सबसे ज्यादा स्कोर किया होगा, उन्हीं को रिजल्ट तैयार करने के लिए चुना जाएगा। वहीं, 12वीं के यूनिट, टर्म और प्रैक्टिकल एग्जाम में मिले अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा।

Exit mobile version