Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देश के टॉप – 10 संक्रमित जिलों में शामिल हुआ आपका शहर देहरादून , पढ़े पूरी खबर

Dehradun - Corona epidemic is growing very fast in the capital Dehradun. Due to this, the city of Dehradun has become a hotspot of Corona. It is worth noting that due to the rising figures of deaths from corona patients and corona in Dehradun, Doon has joined the top 10 infected districts of the country. Dehradun Corona ranks first in the case of patients. On Friday, 3979 Corona cases were reported in the capital Dehradun. In this list Gurugram, Haryana is at first and Kolkata is at sixth position. At the same time, in view of this growing transition of Corona, the state government is continuously making its efforts. But the state of Corona continues to grow. More about this source textSource text required for additional translation information Send feedback Side panels

देहरादून – राजधानी देहरादून में कोरोना महामारी बहुत तेजी से बढ़ रही है । इसी के चलते देहरादून शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बन गया है। ध्यान देने वाली बात यह है कि देहरादून में कोरोना मरीजों और कोरोना से हो रही मौत के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए दून देश के टॉप-10 संक्रमित जिलों में शामिल हो गया है।आपको बता दें, कि बीते कई दिनो उत्तराखंड राज्य सभी जिलों में देहरादून कोरोना मरीजों के मामले में पहले स्थान पर है । बीते शुक्रवार को राजधानी देहरादून में 3979 कोरोना मामलो सामने आए थे । इस सूची में गुरुग्राम, हरियाणा पहले और कोलकाता छठवें स्थान पर है।वहीं कोरोना के इस बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार लगातार अपने प्रयास कर रही है । लेकिन राज्य में कोरोना का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है ।

Exit mobile version