Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

देहरादून, एयरपोर्ट पर टैक्सी चालकों के साथ CISF के जवानों ने किया अभद्र व्यवहार, टैक्सी यूनियन का विरोध प्रदर्शन….!

CISF misbehaved with taxi drivers at Dehradun airport, taxi union protested....!

ज्योति यादव डोईवाला:  आज जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर टैक्सी चालको ने उनके साथ हुई मार पिटाई को लेकर हंगामा कर दिया।
टैक्सी चालकों का आरोप है कि एयरपोर्ट की सुरक्षा में लगे जवानों ने उनके साथ गाली गलौज और मारपीट की। जिससे टैक्सी चालकों ने एयरपोर्ट टर्मिनल के बाहर जबरदस्त हंगामा किया, टैक्सी यूनियन का आरोप है कि सुरक्षा जवानों ने उनके साथ मारपीट कर गली गलौच की। टैक्सी चालकों ने बताया कि उनके द्वारा एक प्राइवेट टैक्सी को रोका गया । जो प्राइवेट कार सवारियों को लेकर एयरपोर्ट आई थी। उन्होंने जब इस कार को रोका तो एयरपोर्ट सुरक्षा में लगे जवानों द्वारा गाली गलौज और मारपीट की गई। जिसको लेकर सभी टैक्सी चालक लामबंद हो गए। और टर्मिनल के बाहर सुरक्षा जवानों के खिलाफ हंगामा और नारेबाजी करने लगे।

साथ ही कई घंटों तक कार्य बहिष्कार किया गया। एयरपोर्ट पर प्रीपेड टैक्सी चालकों द्वारा हंगामे की सुचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। और टैक्सी चालकों को समझाने का प्रयास किया। उधर एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों ने कहा कि जो प्राइवेट कार आई थी। उसने पहले ही टोल पर पेनल्टी दे दी थी। उस कार में कुछ सवारियां बैठी थी। जिन्होंने सुरक्षा जवानों को कहा। फिर भी इस मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version