Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

आगामी 2 अगस्त से खोले जाएंगे स्कूल, प्रदेश सरकार की ये रणनीति हुई तैयार

Dehradun - The Uttarakhand government had decided to open all the schools in the state for students from class 6 to class 12 from August 2. It is worth noting that now some changes have been made in this decision taken by the state government. Due to which schools will be opened for students from class 9 to class XII in the first phase from August 2, while schools will be opened in the second phase for students from class 6 to class VIII. For your information, let me tell you that the second phase will be started exactly one day after 15th August i.e. on 16th August, this important decision has been taken in this meeting chaired by Education Secretary Radhika Jha.

देहरादून – उत्तराखंड सरकार ने आगामी 2 अगस्त से प्रदेश के सभी स्कूलों को कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के छात्रों के लिए खोले जाने का निर्णय लिया था । ध्यान देने वाली बात यह है कि अब प्रदेश सरकार द्वारा लिए गए इस निर्णय में कुछ बदलाव किए  गए  है ।

जिसके चलते 2 अगस्त से पहले चरण में कक्षा 9 से लेकर कक्षा बारहवीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोला जाएगा जबकि कक्षा 6 से लेकर कक्षा आठवीं तक के लिए छात्रों के लिए दूसरे चरण में स्कूल खोले जाएंगे । आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि दूसरा चरण 15 अगस्त के ठीक 1 दिन बाद यानी 16 अगस्त को शुरू किया जाएगा शिक्षा सचिव राधिका झा ने की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में यह अहम निर्णय लिया गया है ।

Exit mobile version