Site icon Uttarakhand News, News in Hindi

चिराग पासवान  के चचेरे भाई प्रिंस पर यौन शोषण करने का आरोप

Prince Paswan, a Lok Janshakti Party (LJP) MP and cousin of Chirag Paswan, seems to be in trouble. Samastipur MP Prince Raj has been sensationally accused of sexual harassment by a girl. After this, Delhi Police has registered an FIR against Prince in the case of sexual abuse. A girl has filed a complaint against Prince at Connaught Place Police Station in New Delhi. The girl alleges that Prince Paswan raped her after mixing intoxicants in water. The girl has alleged that she fainted after drinking water and was raped in an unconscious state. On June 15, the victim lodged a complaint with the Delhi Police, narrating her ordeal in three pages in detail. Allegation, police is not registering FIR The girl has alleged that she was sexually abused on the pretext of marriage and the video was made. Delhi Police is not registering his FIR. The girl said, "I have been making rounds of the police station since 15 days. When I go to register an FIR with the police in Connaught Place, Prince Raj is refused to register a case citing being a sitting MP. It is said that there are orders from above, we cannot do anything.” Sources in Delhi Police say that the complaint has just been received. The inspection of the matter is going on. Prince Raj is the son of Chirag Paswan's late uncle Ramchandra Paswan. Prince Raj has become an MP by winning the election from the Samastipur Lok Sabha seat that fell vacant after the death of Ramchandra Paswan. Prince, who is seen with Haresha Chirag Paswan, is currently in opposition to him, while it was Chirag Paswan who took command of his election campaign to win him the election. Let us inform that Chirag Paswan, who is facing opposition in the LJP, shared a letter on Twitter on Tuesday afternoon, referring to a case related to his cousin and MP Prince Raj, in which a woman had accused him of sexual abuse. Chirag had written in his letter that being the elder brother, he had advised Prince to go to the police so that the lie and the truth could be found out and the guilty should be punished. Chirag was trying to tell through this letter that even on such an important issue, the rebel uncle Pashupati Paras did not give any advice and was cut off, while this issue was related to the prestige of the family as well as the party.

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) के सांसद और चिराग पासवान के चचेरे भाई प्रिंस पासवान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं। समस्तीपुर से सांसद प्रिंस राज पर एक लड़की ने यौन शौषण का सनसनीखेज आरोप लगाया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने यौन शोषण के मामले में प्रिंस के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।प्रिंस के खिलाफ नई दिल्ली के कनॉट प्लेस पुलिस स्टेशन में एक लड़की ने शिकायत दर्ज करवाई है। लड़की का आरोप है कि प्रिंस पासवान ने पानी में नशीला पदार्थ मिलाने के बाद उनके साथ रेप किया। लड़की ने आरोप लगाया है कि पानी पीते ही वह बेहोश हो गईं और उसके साथ बेहोशी की हालत में रेप किया गया। 15 जून को पीड़िता ने तीन पन्नों में विस्तार से आपबीती बताते हुए दिल्ली पुलिस के समक्ष अपनी शिकायत दर्ज करवाई है।

आरोप, पुलिस एफआईआर दर्ज नहीं कर रही

लड़की ने आरोप लगाया है कि शादी का झांसा देकर उसका यौन शोषण किया गया और वीडियो बनाया गया। दिल्ली पुलिस उसकी एफआईआर दर्ज नहीं कर रही है। लड़की ने कहा, ”मैं 15 दिन से थाने के चक्कर लगा रही हूं। कनॉट प्लेस में पुलिस के पास एफआईआर दर्ज कराने जाती हूं, तो प्रिंस राज के वर्तमान सांसद होने का हवाला देकर केस दर्ज करने से इनकार कर दिया जाता है। कहा जाता है कि ऊपर से आदेश हैं, हम कुछ नहीं कर सकते।”दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि अभी शिकायत मिली है। मामले की जांच जारी है। प्रिंस राज चिराग पासवान के दिवंगत चाचा रामचंद्र पासवान के पुत्र हैं। रामचंद्र पासवान के निधन के बाद खाली हुई समस्तीपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर प्रिंस राज सांसद बने हैं। हरेशा चिराग पासवान के साथ दिखने वाले प्रिंस फिलहाल उनके विरोध में हैं, जबकि उनको चुनाव में जीत दिलाने के लिए चिराग पासवान ने ही उनके चुनाव अभियान की कमान संभाली थी।

बता दें कि लोजपा में विरोध का सामना कर रहे चिराग पासवान ने मंगलवार दोपहर ट्विटर पर एक चिट्ठी शेयर कर अपने चचेरे भाई और सांसद प्रिंस राज से जुड़े एक मामले का जिक्र किया था, जिसमें एक महिला ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। चिराग ने अपनी चिट्ठी में लिखा था कि बड़ा भाई होने के नाते उन्होंने प्रिंस को पुलिस के पास जाने की सलाह दी थी ताकि झूठ और सच का पता चल सके और दोषी को दंड मिले। चिराग ने इस चिट्ठी क जरिये यह बताने की कोशिश कर रहे थे कि इतने महत्वपूर्ण मुद्दे पर भी बागी हुए चाचा पशुपति पारस ने कोई सलाह नहीं दी और कन्नी काट गए, जबकि यह मुद्दा पार्टी के साथ परिवार की भी प्रतिष्ठा से जुड़ा था।

Exit mobile version